21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 November Top News: ओवैसी ने बिहार में NDA को किया समर्थन, कर्नाटक में सीएम को लेकर खींचतान, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें

24 November Top News: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओवैसी ने एनडीए सरकार को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. इधर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में एक बार फिर से सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. इसी तरह की टॉप 20 खबरों को एक साथ, एक जगह पर आप पढ़ सकते हैं.

1. Bihar Politics: नीतीश कुमार का समर्थन करेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी का एलान

सीमांचल के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एलान किया है कि उनकी पार्टी राजग सरकार का समर्थन करेगी. बशर्ते कि सरकार सीमांचल के विकास पर ध्यान दे और सांप्रदायिकता” को दूर रखें. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Bihar NDA: मौलाना के ‘मुसलमान लंदन का भी मेयर बन सकता है’ वाले बयान पर मचा बवाल, हुसैन बोले- हिंदुस्तान को बदनाम किया

Bihar NDA: अरशद मदनी ने कहा कि दुनिया सोचती है कि मुसलमान लाचार, खत्म और बांझ हो गए हैं. भारत में मुसलमान आगे नहीं बढ़ते हैं क्योंकि सरकार उन्हें बढ़ने का मौका नहीं देती है. उनके इस बयान पर बिहार NDA के नेताओं ने पलटवार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. अब घर बैठे बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, मात्र 70 रुपये में सुविधा उपलब्ध, डाक विभाग दे रहा पेंशनरों को बड़ी राहत

Digital Life Certificate: पेंशनधारियों के लिए राहत भरी खबर आई है. अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंकों या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. डाक विभाग ने घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की सुविधा शुरू की है, जिसमें पोस्टमैन मात्र 70 रुपये में प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा कर देगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. SVU Raid in Bihar: एक्साइज सुपरिटेंडेंट के पटना समेत 4 ठिकानों पर रेड, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, आय से 1.5 करोड़ ज्यादा कमाई

SVU Raid in Bihar: निगरानी विभाग ने औरंगाबाद के एक्साइज सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार आजाद के पटना, औरंगाबाद और जहानाबाद स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. निगरानी विभाग की टीम दस्तावेज, बैंक डिटेल और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है. अनिल पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. बिहार का मखाना बनेगा ग्लोबल ब्रांड, 100 करोड़ की पहली किस्त जारी, 476 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार

Bihar Makhana: बिहार में मखाना उद्योग को नई ऊंचाई देने के लिए बड़ी योजना शुरू की गई है. मखाना बोर्ड को 100 करोड़ रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है, जबकि छह साल में कुल 476 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसका उद्देश्य मखाना उत्पादन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली, एक्यूआई 391 दर्ज; इंडिया गेट पर जोरदार प्रदर्शन

दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है. रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और AQI 391 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: सीएम पद को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में नाटक शुरू, सिद्धारमैया और शिवकुमार की तनातनी के बीच खरगे का बड़ा बयान

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच अनबन की खबर भी चर्चा में है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. राहुल गांधी ने SIR को बताया षड़यंत्र, कहा- सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि

SIR पर हमला जारी रखते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट के पन्ने को साझा किया. जिसमें दावा किया गया है कि 19 दिनों में 6 राज्यों में 16 बीएलओ की मौत. राहुल गांधी ने रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा- “SIR के नाम पर देशभर में अफरा-तफरी मचा रखी है – नतीजा? तीन हफ्तों में 16 BLO की जान चली गई. हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्या – SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म है.” पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. क्या कैटरीना कैफ ने बेटे के साथ पहली फोटो शेयर की? वायरल तस्वीर की सच्चाई जानकर फैंस रह गए हैरान

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया था और इसकी घोषणा एक ग्राफिक कार्ड के जरिए की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कैटरीना और उनके बेबी बॉय की एक फोटो वायरल होने लगी, जिसे कई लोगों ने असली मान लिया. फैक्ट चेक में पता चला कि यह तस्वीर असली नहीं, बल्कि AI से बनाई गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. अब थिएटर्स में गूंजेगा ‘सही पकड़े हैं’, फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट, विभूति-तिवारी के साथ दिग्गज भोजपुरिया स्टार्स भी लगाएंगे तड़का

10 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ अब फिल्म बनकर बड़े पर्दे पर आने जा रहा है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसके फिल्म रूपांतरण की आधिकारिक घोषणा करते हुए दो इंटेंस पोस्टर जारी किए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. पाकिस्तानी मीडिया फैला रहा था भारतीय राफेल को मार गिराने का फेक न्यूज, राफेल विवाद में फ्रांस का बड़ा बयान

पहलगाम हमला के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ गया था. पाकिस्तान के चैनल जीयो टीवी ने दावा किया था कि फ्रांस ने माना भारत का राफेल पाकिस्तान के सामने कमजोर है और इसे हमला में मार गिराया गया था. फ्रेंच नेवी ने इसे फेक न्यूज बताया और कहा कि असली अधिकारी कैप्टन Yvan Launay ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया. चैनल ने गलत नाम और जानकारी फैलाई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. India ODI Squad Announced: रोहित शर्मा-विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी, ये खिलाड़ी बना कप्तान

केएल राहुल 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. राहुल को शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान सौंपी गई है. गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई और वह मैदान से बाहर हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अचानक भीड़ बढ़ गयी है. बोरिया-बिस्तर समेटकर बड़ी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल छोड़कर बांग्लादेश जाना चाहते हैं. यह सब हुआ है एसआईआर लागू होने की वजह से. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Ayodhya : अयोध्या में 22 फुट लंबा और 11 फुट चौड़ा धर्म ध्वज लहराएगा, जानिए खासियत

खास बात यह कि सारे ध्वज स्थायी रूप से हमेशा फहराते रहेंगे और उन्हें वर्ष में एक या दो बार तभी उतारा जायेगा, जब उन्हें बदलने की आवश्यकता महसूस होगी. प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके, इसके लिए उसके दो सफल पूर्वाभ्यास भी किये गये हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Tipu Sultan : कौन था लीजेंड टीपू सुल्तान जिसके लिए आज कहा जा रहा है-टीपू-ईपू को समुद्र में फेंको

क्या भारतीय इतिहास के दो महानायक अकबर और टीपू सुल्तान महज बड़े शासक थे और उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया,जिससे उन्हें महान की संज्ञा दी जाए? यह सवाल इसलिए क्योंकि एनसीईआरटी (NCERT) ने अपनी किताबों में उनके नाम से पहले ग्रेट शब्द हटा दिया है. इसके पीछे की वजह भी जाहिर हुई है, इसमें यह कहा गया कि उन्होंने कई लोगों पर क्रूरता की थी, इसलिए उन्हें सर्व स्वीकार्य महान नहीं माना जा सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. 20 MCQ और 10 सवाल, 70 अंकों का होगा यूपी बोर्ड 10वीं इंग्लिश का पेपर

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल डेटशीट जारी हो गई है. इसमें आवेदन करने वाले छात्रों की मदद के लिए UPMSP की तरफ से सैंपल पेपर जारी किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. UPSC Interview: फंसते-फंसते बचीं परी बिश्नोई, इंटरव्यू में पूछा गया था इस IPS पर सवाल

यूपीएससी में 30वीं रैंक हासिल करने वाली परी बिश्नोई से आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछा गया था कि भारत की पहली महिला IPS कौन हैं. आइए, जानते हैं परी बिश्नोई से क्या-क्या पूछा गया था और उन्होंने इसका क्या जवाब दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. SIR: ऑनलाइन नाम चेक करने से लेकर VoterID डाउनलोड तक, जानिए आसान तरीका

घर बैठे अपनी वोटर-आईडी डाउनलोड (VoterID Download) करें और वोटर-लिस्ट (Voter List) में नाम चेक करें. SIR प्रक्रिया के तहत आसान ऑनलाइन गाइड. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. कौन कहां से ट्वीट कर रहा? X ने कर दी पूरी दुनिया की पोल खोल

Twitter Country of Origin: एक्स ने नयी सुविधा लॉन्च की जो अकाउंट्स के देश दिखाती है. फॉक्स न्यूज का जर्मनी कनेक्शन वायरल! कंजर्वेटिव इन्फ्लुएंसर्स के राज खुले. पढ़ें पूरी स्टोरी.

20. क्या एआई और रोबोट के चलते 10-20 साल में ऑप्शनल हो जाएगी नौकरी? जानें क्या कहते हैं Elon Musk

एलन मस्क का कहना है कि अगले 10-20 साल में एआई और रोबोट के कारण इंसानों के लिए नौकरी करना ऑप्शनल हो जाएगा. टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट समेत ऑटोमेशन तेजी से काम संभालेंगे, जिससे काम का ढांचा बदल सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel