16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 November Top News: नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, NIA हिरासत में अनमोल बिश्नोई, एक क्लिक में पढ़ें गुरुवार की टॉप 20 खबरें

20 November Top News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की धमाकेदार जीत के बाद आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई 11 दिनों की NIA हिरासत में है. भारत लाए जाने के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश किया था. इसी तरह की देश-दुनिया की टॉप 20 खबरों को पढ़ने के बाद यहां क्लिक करें.

1. Nitish Kumar: नीतीश कुमार आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Nitish Kumar: नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद बुधवार शाम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का आदेश दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Patna: CM नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और JP नड्डा

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात 9.30 बजे पटना पहुंचे. यहां एयरपोर्ट से वह सीधे मौर्या होटल के लिए रवाना हो गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Patna: CM नीतीश के शपथ ग्रहण में होगी PM मोदी की ग्रैंड एंट्री, गांधी मैदान में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर

Patna: गुरुवार सुबह 11.30 बजे होने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा करीब आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री पटना के गांधी मैदान जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनके हेलीकॉप्टर को सीधे गांधी मैदान में उतारा जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. RJD कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने संजय यादव का पुतला फूंका, दलाल हटाओ-पार्टी बचाओ का लगा नारा

RJD Supporter Protest Against Sanjay Yadav: बिहार की राजनीति में इन दिनों बड़ा बवंडर है. बिहार के सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार में घमासान है. ये घमासान चाणक्य और उन लोगों को लेकर है जिन्होंने लालू की पार्टी को कथित तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है. आज इसे लेकर RJD दफ्तर के बाहर भारी बवाल देखने को मिला. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. पटना रेलवे स्टेशन पर फिर लगी मजदूरों की लंबी कतार, RJD ने पूछा सवाल – क्या कर रही सरकार ?

Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय जानता दल (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा सवाल किया है. आइए बताते हैं आखिर RJD ने क्या वीडियो पोस्ट किया और सरकार से क्या सवाल पूछें ? पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत, बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त

दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Andhra Pradesh Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश में माडवी हिडमा के बाद एक और टॉप नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली में 6 माओवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद बुधवार को एक अन्य मुठभेड़ में 7 और माओवादी मारे गए हैं. जिसमें एक टॉप नक्सली मेट्टूरू जोगा राव शामिल है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. PM Modi G-20 Summit: 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे पीएम मोदी, G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 20वें जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 से 23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग में रहेंगे. प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में बोलने की उम्मीद है. यह वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 शिखर सम्मेलन होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Indian Army New Uniform: भारतीय सेना ने न्यू कॉम्बैट यूनिफॉर्म का कराया पेटेंट, नकल करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

भारतीय सेना ने तीन परत वाली नयी तरह की वर्दी (न्यू कॉम्बैट यूनिफॉर्म ) को पेटेंट करा लिया है. सेना ने इसके लिए बौद्धिक संपदा अधिकार ( Intellectual Property Rights, IPR) हासिल कर लिया है. अब इसका कोई भी नकल नहीं कर पाएगा. अगर ऐसी गलती कोई करता है, तो उसे जुर्माना और केस का सामना करना पड़ सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने शेयर की बेबी बॉय की पहली क्यूट झलक, नाम और उसके खूबसूरत अर्थ से भी उठाया पर्दा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा ने अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. 19 अक्टूबर को जन्मे बेटे के एक महीने पूरा होने पर कपल ने अपनी पहली फैमिली तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे बच्चे के नन्हे पैरों को प्यार से थामे और चूमते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कपल ने बेटे का नाम भी रिवील किया. उन्होंने अपने न्यूबॉर्न का नाम ‘नीर (Neer)’ रखा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्स-सोनू के साथ मेकर्स का विवाद खत्म, आधिकारिक बयान में कहा- सबकुछ आपसी सहमति से सुलझा, जानें पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में ‘सोनू भिड़े’ का रोल निभाने वाली पलक सिधवानी ने शो छोड़ने के बाद दावा किया था कि कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर मेकर्स ने उन्हें लीगल एक्शन की धमकी दी, जिसके कारण उनका शो छोड़ना मुश्किल हो गया. इस बयान के बाद मामला सुर्खियों में आ गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. चीन ने J-35 बेचने के लिए राफेल की बिक्री रोकने सोशल मीडिया पर चलाई फर्जी मुहिम, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा

मई 2025 में भारत-पाक सीमा तनाव के दौरान चीन ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स और नकली तस्वीरें फैलाकर राफेल की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. भारत ने मेरी मां की जान बचाई, लेकिन उसकी चिंता दूसरी है… शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर क्या-क्या बोले बेटे सजीब वाजेद?

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ( ICT-BD) ने शेख हसीना और असदुज्जमान खान को अनुपस्थिति में मौत की सजा दी. छात्रों की मौत के आरोप पर देश में विरोध-जश्न दोनों हुए. हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने प्रत्यर्पण मांग को गैरकानूनी बताया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. झारखंड में निकाय चुनावों के लिए सरकार ने जारी की अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या

रांची और धनबाद समेत झारखंड के 10 नगर निगम के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या जारी कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सिविल याचिका 980/2019 में विकास कृष्णराव गवली बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य का फैसला 4 मार्च 2021 को आया था. इसी के आधार पर झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगरपालिकाओं में पिछड़ा वर्ग (अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2) की जनसंख्या के आंकड़े जारी किये हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. धनबाद विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, 25वें स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

धनबाद के विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक चुना गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आवास पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया. 22 नवंबर को विधानसभा के 25वें स्थापना दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. दिसंबर से दौड़ने लगेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया कन्फर्म

भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर से यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि परीक्षण में मिली छोटी कमियों को दूर करने के बाद ट्रेन संचालन के लिए तैयार की जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. UPSC में लगाई हैट्रिक, ईशानी इनकम टैक्स IRS से बनीं IPS

ईशानी आनंद की कहानी उन युवाओं के लिए खास है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा के सामने टूट जाते हैं. बता दें कि उन्होंने यूपीएससी में हैट्रिक लगाई है. ईशानी ने यूपीएससी की परीक्षा लगातार तीन बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा से छीनी बादशाहत, यह किवी खिलाड़ी बना नंबर 1

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में इस सप्ताह बड़ा उलटफेर देखा गया. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार नंबर 1 बन गए, जबकि रोहित शर्मा एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए. इब्राहिम जादरान की रैंकिंग घटी, वहीं बाबर आजम और श्रेयस अय्यर को फायदा मिला. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. कौन है लॉरेंस का भाई अनमोल, दर्ज हैं 18 केस, हाई-प्रोफाइल मर्डर के लिए है कुख्यात?

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को धमकी देकर पहली बार लाइमलाइट में आए लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई काफी शातिर सरगना है. उसने अपनी विष खोपड़ी का उपयोग कर कई बड़े अपराध किए और बड़े भाई की अनुपस्थिति में भी बिश्नोई गैंग का संचालन बखूबी किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. India Inc Red Alert: साइबर खतरे पर भारतीय कंपनियों की टेंशन बढ़ी, नया सर्वे बोला- डेटा प्राइवेसी सबसे बड़ा सिरदर्द

नये सर्वे में खुलासा- भारतीय कंपनियां साइबर अटैक और डेटा प्राइवेसी को सबसे बड़ा जोखिम मान रहीं. टैलेंट चुनौती और रेग्युलेटरी दबाव भी बढ़ा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel