Parineeti Chopra and Raghav Chadha Baby Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने आज, बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक साझा की है. 19 अक्टूबर को जन्मे बेटे के एक महीने पूरे होने पर कपल ने पहली बार अपनी फैमिली तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें दोनों अपने नन्हे बच्चे के छोटे पैरों के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने न्यू बोर्न के नाम से भी पर्दा उठा दिया है. आइए बताते हैं स्टार्स ने बेबी का क्या नाम रखा है और बाकी डिटेल्स.
यहां देखें पोस्ट-
क्या है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेबी बॉय का नाम?
परी और राघव की शेयर की गई पोस्ट की पहली फोटो में कपल अपने बेटे के नन्हे पैरों को हल्के से चूमते नजर आ रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में परिणीति नीर के पैरों को प्यार से थामे हुए हैं और राघव उनके हाथ को थामकर खड़े दिखाई देते हैं. ये तस्वीरें तीनों की पहली आधिकारिक फैमिली फोटोज हैं.
पोस्ट के साथ कपल ने अपने बेटे का नाम और उसका अर्थ बताते हुए कैप्शन में लिखा, “जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम — तत्र एव नीर (पानी का रूप, प्यार का सार — यही नीर है)”. उन्होंने आगे लिखा, “जीवन की अनंत बूंद में हमें शांति मिली. हमने उसका नाम ‘Neer’ रखा — शुद्ध, दिव्य, असीम.”
परिणीति और राघव की लव स्टोरी
एक पॉडकास्ट में परिणीति ने राघव संग अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था दोनों की मुलाकात लंदन में एक इवेंट के दौरान हुई थी. वह कहती हैं, “आमतौर पर मैं बस ‘हाय-हैलो’ करके आगे बढ़ जाती, लेकिन इस बार मैंने कहा, ‘चलो नाश्ते पर मिलते हैं.’ हमें उस वक्त अंदाजा भी नहीं था कि यह मुलाकात कुछ खास बन जाएगी. कुछ ही दिनों में हमें एहसास हो गया कि हम शादी करने वाले हैं.”
बता दें कि कपल ने 13 मई 2023 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल रूप दिया था. इसके बाद उसी साल 24 सितंबर 2023 को दोनों ने उदयपुर में एक ग्रैंड समारोह में सात फेरे लिए, जहां बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थीं.
यह भी पढ़ें: Aashram की पम्मी को याद आए ‘बाबा निराला’ बॉबी देओल, अदिति पोहनकर बोलीं- सर को बहुत मिस कर रही हूं

