22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aashram की पम्मी को याद आए ‘बाबा निराला’ बॉबी देओल, अदिति पोहनकर बोलीं- सर को बहुत मिस कर रही हूं

Aashram फेम अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल संग काम करने के अनुभव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह बॉबी सर को मिस कर रही हैं और उन्हें एक ‘असली और प्योर’ एक्टर बताया. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है.

Aashram: क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आश्रम’ में पम्मी के किरदार से पहचान बनाने वाली अदिति पोहनकर ने हाल ही में ‘बाबा निराला’ यानी बॉबी देओल को याद करते हुए अपने दिल की बात कही. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने को-स्टार को कितना मिस कर रही हैं और उनके साथ काम करना उनके लिए कितना खास अनुभव रहा. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.

“बॉबी सर को मिस कर रही हूं”

अदिति पोहनकर ने हाल ही में बॉबी देओल की जमकर तारीफ की और उन्हें एक “असली और प्योर एक्टर” बताया. मिड-डे से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं पता मैं कैसे कहूं… मैं बस बॉबी सर को मिस कर रही हूं. आश्रम में उनके साथ काम करना बहुत अमेजिंग अनुभव था. वह बहुत कूल इंसान हैं और बेहतरीन को-एक्टर भी. आश्रम हमारे लिए परिवार जैसा है, खासकर COVID के समय हमने तीन साल साथ में शूटिंग की है.”

उन्होंने आगे बताया, “बॉबी सर एक बेहद असली और प्योर इंसान हैं. वह एक शानदार एक्टर हैं और अब वह अपने आप को और ज्यादा एक्सप्लोर कर रहे हैं.”

‘जिद्दी इश्क’ को क्यों चुना?

अदिति जल्द ही अपनी नई रिवेंज ड्रामा सीरीज ‘जिद्दी इश्क’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें परमब्रत चट्टोपाध्याय, सुमीत व्यास, बरखा बिष्ट और रिया सेन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

सीरीज चुनने की वजह बताते हुए अदिति कहती हैं, “एक एक्टर के तौर पर हम हमेशा एक ऐसी स्क्रिप्ट चाहते हैं जिसमें कई लेयर्स हों. ‘शी’ और ‘आश्रम’ के बाद ‘जिद्दी इश्क’ एक बिल्कुल अलग तरह की कहानी थी. यह एक मासूम, युवा लड़की की कमजोरियों, प्यार और जुनून को दिखाती है, जो मुझे बेहद दिलचस्प लगा.”

‘जिद्दी इश्क’ की कहानी

यह सीरीज बंगाल में सेट है और मेहुल (अदिति पोहनकर) नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका प्यार शेखर दा (परमब्रत) की अचानक मौत के बाद जुनून में बदल जाता है. जब उसकी मौत को आत्महत्या करार दे दिया जाता है, मेहुल सच की तलाश में निकल पड़ती है, जिससे रहस्यों, धोखे और बदले की एक खतरनाक यात्रा शुरू होती है.

यह भी पढ़ें- Mastiii 4 में को-स्टार्स रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय संग काम करने पर आफताब शिवदासानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सेट के बाहर बातचीत मुश्किल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel