Trending Web Series on Netflix: अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ शानदार और दिलचस्प देखने की सोच रहे हैं, तो यह टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है. नेटफ्लिक्स हर तरह का कंटेंट देता है, जिसमें थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम, रोमांस और फैमिली एंटरटेनमेंट सब कुछ शामिल है. कई बार इतने सारे ऑप्शन होने की वजह से समझ नहीं आता कि क्या देखा जाए. इसलिए हमने आपके लिए ऐसी 5 बेहतरीन सीरीज चुनी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया हैं.
Stranger Things Season 5
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का पांचवां सीजन कहानी को एक नए, और भी डरावने मोड़ पर ले जाता है. Hawkins में बढ़ती रहस्यमयी घटनाएं अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुकी हैं. दोस्तों की टीम फिर से एकजुट होकर अंधेरी शक्तियों का सामना करती है.
Delhi Crime Season 3
दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन एक और जटिल केस की गहराई में उतरता है. डीसीपी वर्तिका सिंह और उनकी टीम इस बार ऐसे अपराधियों के खिलाफ खड़ी है, जो अपना निशान छुपाने में बहुत चालाक हैं. रियलिस्टिक पुलिस वर्क, मजबूत कहानी और दमदार अभिनय इस सीजन को और प्रभावशाली बनाते हैं.
Dynamite Kiss
‘डायनामाइट किस’ रोमांस और थ्रिल का मिश्रण है, जिसमें दो अलग दुनिया के लोग एक रहस्यमयी घटना के बाद एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. उनके बीच बढ़ता अट्रैक्शन और छुपे राज कहानी को दिलचस्प मोड़ देते हैं.
Kurukshetra
‘कुरुक्षेत्र’ में सत्ता, विश्वासघात और संघर्ष की गहरी परतें दिखती हैं. हर किरदार अपने फायदे और विचारों के लिए लड़ता है, जिससे कहानी लगातार तनावपूर्ण बनी रहती है. समाज, राजनीति और मानवीय भावनाओं को दर्शाती यह सीरीज दर्शकों को शुरू से अंत तक जोड़कर रखती है.
Last Samurai Standing
‘लास्ट समुराई स्टैंडिंग’ साहस, वफादारी और सम्मान की कहानी है. एक अकेला योद्धा बदलते समय में अपनी विरासत और सिद्धांतों की रक्षा के लिए संघर्ष करता है. खूबसूरत विजुअल्स, शानदार फाइट सीक्वेंस और दिल को छू लेने वाला सफर इसे खास बनाते हैं. यह सीरीज इतिहास और एक्शन पसंद दर्शकों के लिए परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें: Gustaakh Ishq Review: चिट्ठी, शायरी और पुराने दौर के प्यार से सजी है मनीष मल्होत्रा की ‘गुस्ताख इश्क’
ये भी पढ़ें: Trending Web Series on Amazon Prime: थ्रिलर से कॉमेडी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही है ये टॉप 5 वेब सीरीज

