16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kiara-Sidharth Daughter Name: ‘हमारी प्रार्थनाओं से बाहों तक’, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की नन्ही परी का नाम आया सामने

Kiara-Sidharth Daughter Name: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया था. कुछ महीने बाद अब कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम फैंस को बता दिया है, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Kiara-Sidharth Daughter Name: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आखिरकार अपनी नन्ही परी का नाम दुनिया को बता दिया है. दोनों ने 15 जुलाई को मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी बेटी का स्वागत किया था. बेटी के आने की खुशखबरी उन्होंने अगले दिन एक प्यारे इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ शेयर की थी और उस वक्त उन्होंने फैन्स और मीडिया से प्राइवेसी की गुजारिश भी की थी. हालांकि इतने महीने बाद अब कियारा ने एक प्यारे पोस्ट के साथ बेटी का नाम बताया, ‘Saraayah Malhotra (सरायाह मल्होत्रा).

पोस्ट में दिखे छोटे-छोटे पैर

कियारा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाओं से लेकर हमारी बाहों तक… हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी, सरायाह मल्होत्रा.’ इस पोस्ट में नन्ही सरायाह के छोटे-छोटे पैर दिख रहे हैं. पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई. वरुण धवन ने दिल वाले इमोजी भेजे, मनीष मल्होत्रा ने भी ढेर सारा प्यार दिया और फैंस तो खुशी से फूले नहीं समा रहे.

क्या है सरायाह का मतलब?

बता दें, ‘Saraayah’ नाम हिब्रू भाषा से जुड़ी हैं. यह नाम ‘Sarai’ से निकला है, जिसका मतलब होता है, ‘Princess’ यानी राजकुमारी. ‘Sarai’ बाइबिल में ‘Sarah’ का पुराना रूप था और इस नाम में शालीनता, पवित्रता और सुंदरता का एहसास जुड़ा होता है. हालांकि कियारा और सिद्धार्थ ने नाम की स्पेलिंग को थोड़ा बदलकर ‘Saraayah’ लिखा है, जिससे नाम और भी खास और यूनिक बन गया.

2023 में शादी के बंधन में बंधे कपल

कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी. सिद्धार्थ ने इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया था. कुछ साल डेट करने के बाद साल 2023 में वह शादी के बंधन में बंध गए और अब बेटी सरायाह के आने से उनकी जिंदगी में एक नई खुशी आ गई है.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल नहीं होने पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनसे करीब 7-8 बार मिला हूं

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फिनाले के नजदीक आते ही हाथापाई पर उतर आए कंटेस्टेंट्स, अशनूर-तान्या के बाद मालती चहर ने फरहाना भट्ट को मारी लात

ये भी पढ़ें: Trending Web Series on Amazon Prime: थ्रिलर से कॉमेडी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही है ये टॉप 5 वेब सीरीज

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel