Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल नहीं होने पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनसे करीब 7-8 बार मिला हूं

Dharmendra Prayer Meet
Dharmendra Prayer Meet: देओल परिवार की ओर से धर्मेंद्र के लिए रखे गए प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए. हालांकि आमिर खान इस मीट में नहीं दिखे, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लेकिन अब आमिर ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. देओल परिवार की ओर से 27 नवंबर को उनकी प्रेयर मीट रखी गई, जहां कई बड़े सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, सनी, बॉबी देओल और कई दूसरे सेलेब्स शामिल हुए. लेकिन इस मीट में आमिर खान गायब थे. फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर आमिर इस मीट में क्यों नहीं आए? हालांकि आमिर ने प्रेयर मीट में नहीं आने के कारण का खुलासा कर दिया है.
एक साल में इतने बार मिले आमिर-धर्मेंद्र
आमिर खान ने 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में धर्मेंद्र को याद करते हुए कई भावुक बातें शेयर की है. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे पिछले एक साल में करीब 7-8 बार मिला हूं. मुझे उनके साथ बैठकर बात करना बहुत पसंद था. वो बहुत अच्छे इंसान थे और उनके साथ समय बिताने में अलग ही सुकून मिलता था. लेकिन आज मैं बॉम्बे में नहीं हूं, इसलिए उनकी प्रेयर मीट मिस कर रहा हूं. इसका मुझे बहुत अफसोस है.’
आमिर के बेटे ने की थी धर्मेंद्र से मुलाकात
आमिर ने अपने बेटे आजाद की धर्मेंद्र से हुई पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब मैं धर्मेंद्र से मिलने जा रहा था, मैंने सोचा कि आजाद को भी साथ ले जाऊं. उसने धर्मेंद्र जी को फिल्मों में इतना नहीं देखा, तो मुझे लगा कि उसे इतने बड़े कलाकार से मिलना चाहिए. वो हम सबके लिए लीजेंड हैं. आजाद भी धर्मेंद्र से मिलकर काफी खुश हुआ था. दोनों की बातचीत छोटी थी, लेकिन यादगार थी.’
आमिर को हुआ अफसोस
IFFI में आमिर ने आगे कहा, ‘मैं उन्हें बचपन से देखता आया हूं. लोग उन्हें ही-मैन कहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी कई परफॉर्मेंस को लोगों ने सही तरह से सराहा ही नहीं. रोमांस, इमोशन, कॉमेडी हर जॉनर में वो कमाल थे. मुझे लगता है कि उन्हें अंडररेटेड किया गया है. इसके बाद उन्होंने दुख जताते हुए अंत में कहा, ‘काश मैं आज मुंबई में होता. उनकी प्रेयर मीट पर जरूर जाता. लेकिन मैं यहां फेस्टिवल में हूं, इसलिए पहुंच नहीं पाया.’
ये भी पढ़ें: Trending Web Series on Amazon Prime: थ्रिलर से कॉमेडी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही है ये टॉप 5 वेब सीरीज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




