बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते सिद्धार्थ करियर के ऊंचे पायदान पर हैं. फिल्मों में आने से पहले सिड ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे. उन्होंने शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'माई नेम इज खान' में करण जौहर के साथ बतौर सह निर्देशक काम किया. एक्टर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ये फिल्म और सिद्धार्थ की एक्टिंग काफी फैंस को काफी पसंद आई. सिद्धार्थ मल्होत्रा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. उनका जन्म 16 जनवरी 1985 को हुआ था. उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से की है. एक्टर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की, बाद में मॉडलिंग करने लगे. फिल्म 'शेरशाह' सिद्धार्थ को एक खास पहचान मिली. फिल्म में उन्हें परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाते देखा गया था. इसके अलावा एक्टर ने 'एक विलेन', 'ब्रदर' और 'इत्तेफाक' जैसी सफल फिल्में दीं.