7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Param Sundari OTT Release: थिएटर्स के बाद सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी अब ओटीटी पर, जानें मुफ्त में कब और कहां देखें ये रोमांटिक ड्रामा

Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ अब ओटीटी पर मुफ्त में उपलब्ध है. आइए आपको इसके डिटेल्स और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.

Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद, अब मुफ्त में ओटीटी डेब्यू कर चुकी है. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला. हालांकि, सिद्धार्थ और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस बीच अगर आपने इसे थिएटर्स में मिस कर दिया था, तो आइए आपको इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स बताते हैं.

कब और कहां देखें परम सुंदरी?

शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी साझा की. प्लेटफॉर्म ने फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “परम, सुंदरी के प्यार में और हम परम सुंदरी के प्यार में. #ParamSundariOnPrime. अभी देखें.”

इसका मतलब है कि अब यह फिल्म 24 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

क्या है फिल्म की कहानी?

तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘परम सुंदरी’ की कहानी दिल्ली के एक जोशीले पंजाबी युवक परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है, जो एक एआई ऐप के माध्यम से अपने जीवनसाथी की तलाश करता है. उसकी यह डिजिटल खोज उसे केरल की एक दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी (जान्हवी कपूर) तक ले जाती है.

दो अलग-अलग संस्कृतियों का यह टकराव हंसी-मजाक, भावनाओं और प्यार से भरी एक मनमोहक यात्रा में बदल जाता है. फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और इनायत वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.

परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

परम सुंदरी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.31 करोड़ रुपए कमाए. जबकि, वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 84.29 करोड़ तक पहुंचा है. इस तरह छोटे बजट की यह फिल्म एवरेज मानी गई.

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Records: हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म ने एक और रिकॉर्ड किया नाम, 4 दिनों में ‘धड़क 2’ को दी मात, अगला टारगेट राजकुमार राव

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel