Param Sundari Box Office Records: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा परम सुंदरी धीमी ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना जारी रखे हुए है. फिल्म ने चार दिनों में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार को अच्छी शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा कमाई की, जिसमें 10 करोड़ का कलेक्शन शामिल है. 30.25 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ, परम सुंदरी ऑफिशियल तौर पर इत्तेफाक को पीछे छोड़कर हिंदी सिनेमा में उनकी 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
परम सुंदरी ने तोड़ा इत्तेफाक फिल्म का रिकॉर्ड
इत्तेफाक साल 2017 में रिलीज हुई थी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना ने अभिनय किया था. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 30.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई जोड़ी वाली परम सुंदरी ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपनी शुरुआत की.
परम सुंदरी का कलेक्शन
परम सुंदरी में सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया. शनिवार को फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह रफ्तार रविवार को भी जारी रही और कमाई 10.25 करोड़ रुपये हो गई. सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आई और यह घटकर 3.50 करोड़ रह गई. चार दिनों में कुल 30.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी के अलावा, फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कहानी दिल्ली और केरल के दो मुख्य कलाकारों के बीच क्रॉस कल्चरल रोमांस पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Collection Day 5: परम सुंदरी की घटती कमाई बनी चिंता, 5वें दिन का कलेक्शन देख लगेगा झटका
यह भी पढ़ें- September Releasing Movies: सितंबर में रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, किसी वीक एक मिनट नहीं होंगे बोर

