Param Sundari Box Office Records: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है. रिलीज के शुरुआती दिनों में मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा और अब यह 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
इस फिल्म ने न सिर्फ अपना नाम हिट फिल्मों की सूची में दर्ज करवाया, बल्कि 2 हफ्ते में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की 2025 की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2 (47.03 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, ‘परम सुंदरी’ ने मिलाप जावेरी की 2019 की फिल्म ‘मरजावां’ को पछाड़ते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा की टॉप 5 फिल्मों में जगह बना ली है.
‘परम सुंदरी’ का डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- डे 1 (शुक्रवार): ₹7.25 करोड़
- डे 2 (शनिवार): ₹9.25 करोड़
- डे 3 (रविवार): ₹10.25 करोड़
- डे 4 (सोमवार): ₹3.25 करोड़
- डे 5 (मंगलवार): ₹4.25 करोड़
- डे 6 (बुधवार): ₹2.85 करोड़
- डे 7 (गुरुवार): ₹2.60 करोड़
- डे 8 (शुक्रवार): ₹1.75 करोड़
- डे 9 (शनिवार): ₹2 करोड़
- डे 10 (रविवार): ₹2.5 करोड़
- डे 11 (सोमवार): ₹0.75 करोड़
- डे 12 (मंगलवार): ₹0.90 करोड़
- डे 13 (बुधवार): ₹0.60 करोड़
- डे 14 (गुरुवार): ₹0.55 करोड़
- डे 15 (शुक्रवार): ₹0.30 करोड़
- डे 16 (शनिवार): ₹0.55 करोड़
- डे 17 (रविवार): ₹0.65 करोड़
कुल कलेक्शन: ₹50.25 करोड़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की टॉप 5 फिल्में (भारत नेट कलेक्शन)
- एक विलेन (2014) – ₹105.76 करोड़
- ब्रदर्स (2015) – ₹82.49 करोड़
- कपूर एंड संस (2016) – ₹73.22 करोड़
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) – ₹70 करोड़
- परम सुंदरी (2025) – ₹50.25 करोड़
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और कितना आगे बढ़ पाती है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है. ऐसे में इसका ज्यादा दिन तक फिल्म का टिकना नामुकिन लग रहा है.

