Param Sundari Box Office Records: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म “परम सुंदरी” ने भारत में कुल ₹48.25 करोड़ की कमाई कर ली है. दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद यह फिल्म सिद्धार्थ की फिल्मोग्राफी में खास जगह बना चुकी है. इसने मिलाप जावेरी की 2019 की फिल्म “मरजावां” को पीछे छोड़ते हुए उनकी पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है. आइए अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जानते हैं.
परम सुंदरी का डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- डे 1 (शुक्रवार): ₹7.25 करोड़
- डे 2 (शनिवार): ₹9.25 करोड़
- डे 3 (रविवार): ₹10.25 करोड़
- डे 4 (सोमवार): ₹3.25 करोड़
- डे 5 (मंगलवार): ₹4.25 करोड़
- डे 6 (बुधवार): ₹2.85 करोड़
- डे 7 (गुरुवार): ₹2.60 करोड़
कुल: ₹39.75 करोड़ (पहला हफ्ता)
दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन फिर भी वीकेंड पर थोड़ा उछाल देखा गया.
- डे 8 (शुक्रवार): ₹1.75 करोड़
- डे 9 (शनिवार): ₹2 करोड़
- डे 10 (रविवार): ₹2.5 करोड़
- डे 11 (सोमवार): ₹0.75 करोड़
- डे 12 (मंगलवार): ₹0.90 करोड़
- डे 13 (बुधवार): ₹0.60 करोड़
इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन ₹48.25 करोड़ रहा. इसी के साथ “मरजावां” (₹48.04 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छूट चूका है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की टॉप 5 फिल्में (भारत नेट कलेक्शन)
- एक विलेन (2014): ₹105.76 करोड़
- ब्रदर्स (2015): ₹82.49 करोड़
- कपूर एंड संस (2016): ₹73.22 करोड़
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012): ₹70 करोड़
- परम सुंदरी (2025): ₹48.25 करोड़
यह भी पढ़े: Battle of Galwan में काम करने को लेकर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह शारीरिक रूप से कठिन है

