Battle of Galwan: सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में हुई गलवान घाटी झड़प पर आधारित है. फिल्म में सलमान खान एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आया, जसी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. अब हाल ही के इंटरव्यू में सलमान खान ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है.
“बैटल ऑफ गलवान” को लेकर क्या बोले सलमान खान?
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए काफी शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा, “यह शारीरिक रूप से कठिन है. हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है. पहले मैं कुछ हफ्तों में ट्रेनिंग कर लेता था, अब मुझे दौड़ना, किक करना, पंचिंग जैसी ट्रेनिंग के लिए ज्यादा समय देना पड़ रहा है। यह फिल्म इसकी मांग करती है.”
सलमान ने आगे कहा कि लद्दाख की ऊंचाई और ठंडे पानी में शूटिंग करना इस प्रोजेक्ट को और भी मुश्किल बना देता है. उन्होंने इसे अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक बताया.
सलमान खान वर्क फ्रंट
इससे पहले सलमान मार्च 2025 में रिलीज हुई “सिकंदर” में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी थीं. फिलहाल, वे बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 24 अगस्त को जियो सिनेमा पर हुआ.
एक था टाइगर री-रिलीज
इसके अलावा, सलमान और कैटरीना कैफ स्टारर 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “एक था टाइगर” भी दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कबीर खान की ओर से निर्देशित यह फिल्म उस समय ₹320 करोड़ से ज्यादा की वैश्विक कमाई कर चुकी थी और यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म बनी थी.

