Palash Muchhal: धोखाधड़ी के आरोपों पर पलाश मुच्छल का पलटवार, विद्दान माने पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि केस

विद्दान माने पर पलाश मुच्छल ने ठोका केस
Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने अभिनेता-निर्माता विद्दान माने पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को झूठा बताते हुए 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया है. 40 लाख के विवाद और निजी आरोपों के बाद मामला अब कानूनी लड़ाई में बदल गया है.
Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पलाश ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के खिलाफ सख्ती अपनाते हुए मराठी अभिनेता और निर्माता विद्दान माने पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया है. बता दें, कुछ दिन पहले विद्दान माने ने पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने क्रिकेटर स्मृति मंधाना को धोखा देने और दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे. पलाश और स्मृति की शादी की खबरें पहले काफी चर्चा में थी, लेकिन बाद में शादी कैंसिल हो गई, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया.
पलाश ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस
शनिवार शाम पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके वकील श्रेयांश मितारे ने विद्न्यान माने को 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. उन पर लगाए गए आरोप “झूठे, अपमानजनक और बदनाम करने वाले” हैं. इनका मकसद सिर्फ उनकी निजी और प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचाना है.

विद्दान माने ने लगाए गंभीर आरोप
PTI के रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्दान माने ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस से भी शिकायत की थी. माने का कहना है कि उनकी मुलाकात पलाश से दिसंबर 2023 में हुई थी. उस बीच उन्होंने पलाश की आने वाली फिल्म ‘नजरिया’ में निवेश करने की इच्छा जताई और तब पलाश ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ओटीटी रिलीज के बाद उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. मार्च 2025 तक उन्होंने कुल 40 लाख रुपये पलाश को दिए. हालांकि फिल्म तय समय पर पूरी नहीं हो पाई और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला. इसी वजह से उन्होंने पुलिस में केस दर्ज किया.
पलाश ने अपनाया कानूनी रास्ता
बता दें, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पलाश मुच्छल ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. अब वह इस मामले को केवल कानूनी रास्ते से ही लड़ेंगे और सच सामने लाकर रहेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




