ePaper

Republic Day 2026: बॉर्डर 2 से शेरशाह तक, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से भर देंगी बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में, देखना न भूलें

26 Jan, 2026 7:17 am
विज्ञापन
Republic Day 2026

रिपब्लिक डे स्पेशल बॉलीवुड फिल्में, फोटो - IMDb

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जिन्होंने भारतीय फौज के साहस और कुर्बानी को बड़े पर्दे पर उतारा हैं. ‘बॉर्डर 2’ से लेकर ‘इक्कीस’ तक, ये फिल्में देशभक्ति का जज्बा जगाने के साथ दिल को छू जाती हैं.

विज्ञापन

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और देशभक्ति का प्रतीक है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारा देश तभी सुरक्षित और आजाद रह सकता है, जब उसकी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक अपने कर्तव्य और बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहें. इस भावना को बॉलीवुड ने कई फिल्मों के जरिए पर्दे पर उतारा है. चाहे बायोपिक हो या वॉर ड्रामा, इन फिल्मों ने दर्शकों को सेना के शौर्य, साहस और बलिदान से रूबरू कराया है. इसी बीच आइए बॉलीवुड की कुछ देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

बॉर्डर 2

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सभी दर्शकों में देशभक्ति का भावना जगा दी है. इस फिल्म में सनी देओल ने फिर से सेना के ऑफिसर का किरदार निभाया है. इसके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ऑफिसर्स के रूप में नजर आए. फिल्म ने रिलीज होते ही तीन दिनों में शानदार कमाई की है और दर्शकों का दिल जीत लिया है.

बॉर्डर

पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) भी इसी तरह की एक हिट वॉर ड्रामा फिल्म थी. जेपी दत्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना ने अभिनय किया. फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की थी, जिसमें राजस्थान के लोंगेवाला में सिर्फ 120 भारतीय सैनिकों ने अपनी पोस्ट की रक्षा की थी. यह फिल्म उस समय की बड़ी हिट रही और आज भी देशभक्ति की भावना जगाती है.

एलओसी कारगिल

साल 2003 में जेपी दत्ता ने ‘एलओसी कारगिल’ बनाई. यह फिल्म ऑपरेशन विजय पर आधारित थी, जो कारगिल युद्ध का हिस्सा थी. फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई. इसकी कहानी सैनिकों के साहस और बलिदान को दर्शाती है और दर्शकों को भावुक कर देती है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

साल 2019 में रिलीज हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने भारतीय सेना की 2016 में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित कहानी दिखाई. आदित्य धर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया. यह फिल्म साल 2019 की सबसे चर्चित और हिट फिल्मों में शामिल रही.

शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ (2021) मेजर विक्रम बत्रा की बायोपिक थी. कारगिल युद्ध में शहीद हुए बत्रा की बहादुरी और देशभक्ति की कहानी इस फिल्म में बेहद भावुक अंदाज में दिखाई गई. फिल्म ने दर्शकों के मन में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया और आंखें नम कर दी.

इक्कीस

साल 2026 की शुरुआत में रिलीज हुई ‘इक्कीस’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने आर्मी ऑफिसर अरुण खेत्रपाल का रोल निभाया. धर्मेंद्र भी फिल्म में नजर आए और यह उनकी आखिरी फिल्म थी. ‘इक्कीस’ सिर्फ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक नहीं है, बल्कि यह युद्ध में हुए दर्द, संघर्ष और सैनिकों के बलिदान की कहानी भी दर्शाती है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: स्पेशल ऑप्स से कोड एम तक, गणतंत्र दिवस पर इन सुपरहिट वेब सीरीज में दिखेगा देशभक्ति का जुनून, देखें लिस्ट

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें