Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों ने पहले हफ्ते में शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन तीसरे हफ्ते तक कमाई तेजी से नीचे आ गई. ऐसे में आइए दोनों फिल्मों के 28वें दिन का हाल जानते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही वॉर 2
‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये जुटाए. लेकिन दूसरे हफ्ते में यह कमाई घटकर सिर्फ 27 करोड़ रह गई और तीसरे हफ्ते में 4.9 करोड़ तक सिमट गई.रिलीज के 28वें दिन फिल्म ने केवल 0.04 करोड़ कमाए और अब तक का कुल नेट कलेक्शन 236.53 करोड़ रुपये पर अटक गया है. लगभग 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर हो गई है.
कुली की रफ्तार भी सुस्त
‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये कमाए और पहले हफ्ते में 229 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. लेकिन दूसरे हफ्ते में 41.85 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 12.35 करोड़ ही कमा पाई. 28वें दिन फिल्म ने 0.7 करोड़ रुपये की कमाई की और इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 284.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
कौन आगे, कौन पीछे?
हालांकि ‘परम सुंदरी’, ‘बागी’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्मों की रिलीज ने दोनों फिल्मों की कमाई को प्रभावित किया, लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं कि ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है. बावजूद इसके, दोनों ही फिल्में अपने 400 करोड़ रुपये के बजट की रिकवरी से अभी काफी दूर हैं.
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट
‘कुली’ में रजनीकांत के साथ आमिर खान, श्रुति हासन और नागार्जुन नजर आए हैं. वहीं अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने अभिनय किया है.

