11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की ‘कुली’ या ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’? बॉक्स ऑफिस युद्ध में किसकी जीत, किसकी हार

Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की ‘कुली’ ने 28 दिनों में 284.74 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ सिर्फ 236.53 करोड़ तक ही पहुंच पाई. जानें किसकी बादशाहत कायम है.

Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों ने पहले हफ्ते में शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन तीसरे हफ्ते तक कमाई तेजी से नीचे आ गई. ऐसे में आइए दोनों फिल्मों के 28वें दिन का हाल जानते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही वॉर 2

‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये जुटाए. लेकिन दूसरे हफ्ते में यह कमाई घटकर सिर्फ 27 करोड़ रह गई और तीसरे हफ्ते में 4.9 करोड़ तक सिमट गई.रिलीज के 28वें दिन फिल्म ने केवल 0.04 करोड़ कमाए और अब तक का कुल नेट कलेक्शन 236.53 करोड़ रुपये पर अटक गया है. लगभग 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर हो गई है.

कुली की रफ्तार भी सुस्त

‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये कमाए और पहले हफ्ते में 229 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. लेकिन दूसरे हफ्ते में 41.85 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 12.35 करोड़ ही कमा पाई. 28वें दिन फिल्म ने 0.7 करोड़ रुपये की कमाई की और इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 284.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

कौन आगे, कौन पीछे?

हालांकि ‘परम सुंदरी’, ‘बागी’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्मों की रिलीज ने दोनों फिल्मों की कमाई को प्रभावित किया, लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं कि ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है. बावजूद इसके, दोनों ही फिल्में अपने 400 करोड़ रुपये के बजट की रिकवरी से अभी काफी दूर हैं.

दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट

‘कुली’ में रजनीकांत के साथ आमिर खान, श्रुति हासन और नागार्जुन नजर आए हैं. वहीं अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने अभिनय किया है.

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गणपति उत्सव में गूंजा दयाबेन का नाम, जेठालाल बोले- दया को अहमदाबाद से वापस ला सकते हैं

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel