फिल्म – गुस्ताख इश्क
निर्माता – मनीष मल्होत्रा
निर्देशक – विभु पुरी
कलाकार – विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी
रिलीज डेट – 28 नवंबर 2025
रेटिंग – 3.5/5
Gustaakh Ishq Review: मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क इन दिनों खूब चर्चा में है. नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों के साथ बनी यह फिल्म आपको उस दौर में ले जाती है, जब प्यार चिट्ठियों और शेर-ओ-शायरी में किया जाता था. फिल्म की कहानी दो पीढ़ियों की मोहब्बत को दिखाती है, एक पुरानी, अधूरी और दर्द में डूबी हुई और दूसरी नई और शर्मीली-सी. फिल्म का डायरेक्शन विभु पुरी ने संभाला है. यह कहानी आज के रोमांस से बिल्कुल उलट है.
कैसी है फिल्म की कहानी?
कहानी 90 के दशक की पुरानी दिल्ली और पंजाब में सेट है. जहां नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान उर्फ विजय वर्मा अपने पिता की बंद हो रही उर्दू प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश करता है. उसे लगता है कि अगर मशहूर शायर अजीज यानी नसीरुद्दीन शाह की शायरी दोबारा छप जाएगी, तो प्रेस में वापस चलने लगेगी. लेकिन अजीज का मानना है कि “शायरी शोहरत के लिए नहीं, रूह के लिए लिखी जाती है,” इसलिए वह अपनी कविता छपवाने से इंकार कर देते हैं. हालांकि शायरी सीखने के बहाने नवाबुद्दीन की मुलाकात मिन्नी यानी फातिमा सना शेख से होती है.
विजय-फातिमा की एक्टिंग
विजय वर्मा ने इस बार खुद को बिल्कुल नए अवतार में दिखाया है. उनकी आंखों की मासूमियत और छोटे-छोटे एक्सप्रेशन कहानी को असली बनाते हैं. वहीं फातिमा सना शेख ने अपने किरदार को बहुत सादगी के साथ पेश किया है. उनका शांत स्वभाव और विजय के साथ उनकी नैचुरल केमिस्ट्री फिल्म को एक अलग लेवल पर दिखती है. अगर आपको पुराने दौर का प्यार पसंद है, तो इसे जरूर देखें.

