Web Series For Couple: शादी के बाद की जिंदगी जितनी खूबसूरत होती है, उतनी ही उलझनों से भरी भी होती है. नए रिश्ते, नई जिम्मेदारियां, छोटी-छोटी नोकझोंक और फिर उन्हीं के बीच पनपता प्यार. अगर आपको ऐसी ही कहानियां देखना पसंद है, तो ये 5 वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएंगी. इनमें न्यूली मैरिड कपल की असली जिंदगी, उनकी लड़ाइयां, समझौते और रोमांस को बेहद सादगी से दिखाया गया है.
1. बारिश
इस सीरीज की कहानी गुजराती बिजनेसमैन अनुज मेहता और मराठी लड़की गौरवी के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की अरेंज मैरिज होती है और शादी के बाद धीरे-धीरे उनके बीच प्यार बढ़ता है. अलग-अलग पर्सनैलिटी, परिवार की उम्मीदें और जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच उनका रिश्ता मजबूत होता जाता है. नए शादीशुदा कपल इस कहानी से आसानी से जुड़ पाएंगे.
2. चीजकेक
ये एक मिलेनियल मैरिड कपल की कहानी है, जिनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. तभी उनकी जिंदगी में एक प्यारा सा डॉग चीजकेक आता है, जो सब कुछ बदल देता है. सीरीज में छोटी-छोटी लड़ाइयां, गलतफहमियां और फिर दोबारा जुड़ता प्यार बड़े हल्के और प्यारे अंदाज में दिखाया गया है.
3. बड़बोली भावना
इस शो में संकल्प और भावना की शादीशुदा जिंदगी दिखाई गई है. पति शांत और सपोर्टिव है, जबकि भावना का over-the-top नेचर और सोशल मीडिया लाइफ अक्सर टकराव की वजह बनता है. नई जनरेशन के मैरिड कपल्स को उनकी नोकझोंक और एडजस्टमेंट काफी रिलेटेबल लगेगी.
4. गुल्लक
हालांकि ये मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा है, लेकिन मिस्टर और मिसेज मिश्रा की शादीशुदा जिंदगी इसकी जान है. छोटी-छोटी बातों पर तकरार, प्यार भरे पल और एक-दूसरे को समझने की कोशिश इसे बेहद असली बनाती है.
5. व्हाट्स योर स्टेटस
इस सीरीज में तीन अलग-अलग रिश्तों की कहानी है. इनमें से एक शादीशुदा कपल का ट्रैक दिखाता है, जो अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के चक्कर में उलझ जाता है. सोशल मीडिया, एक्सपेक्टेशन और पर्सनल स्पेस के बीच संतुलन बनाने की जद्दोजहद यहां साफ नजर आती है.
ALSO READ: IMDB Top 10: साल 2025 खत्म होने से पहले देख लें ये वेब सीरीज, चौथे नंबर पर है सबका फेवरेट

