VGU Jaipur MEDIA-VERSE: मीडिया वर्स को खास तौर पर युवाओं की कल्पनाशीलता और आधुनिक मीडिया ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी सीखने के साथ-साथ अनुभव भी हासिल कर सकें. विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी VGU जयपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से एक बड़े अंतर-विश्वविद्यालय स्तर के आयोजन की घोषणा की गई है. विभाग 27 और 28 जनवरी 2026 को दो दिवसीय मेगा प्रतियोगिता MEDIA-VERSE का आयोजन करने जा रहा है.
VGU Jaipur में MEDIA-VERSE का आयोजन
MEDIA-VERSE को खास तौर पर युवाओं की कल्पनाशीलता और आधुनिक मीडिया ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी सीखने के साथ-साथ अनुभव भी हासिल कर सकें. MEDIA-VERSE के अंतर्गत कई आकर्षक और क्रिएटिव इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. इनमें फिल्म मेकिंग, रील मेकिंग, फैशन शो, AD-MAD और ओपन माइक जैसे कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे.
400 से ज्यादा कॉलेजों की भागीदारी
इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें देश के विभिन्न राज्यों से करीब 400 विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग लेने जा रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में संस्थानों की मौजूदगी MEDIA-VERSE को एक राष्ट्रीय स्तर का मंच बनाती है. अलग अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभागी अपने विचार और हुनर साझा करेंगे, जिससे छात्रों को एक दूसरे से सीखने का अवसर मिलेगा और नेटवर्किंग भी मजबूत होगी.
VGU जयपुर का यह प्रयास मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. उम्मीद है कि यह आयोजन छात्रों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा और उनकी प्रतिभा को नई उड़ान देगा. आयोजन समिति ने देशभर के अधिक से अधिक छात्रों और संस्थानों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कोरियन डेलीगेशन का स्वागत, भारत और कोरिया के रिश्तों को नई रफ्तार

