Shani Dev Gochar 2026: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनिदेव लगभग ढाई साल बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. मार्च 2025 में शनिदेव ने मीन राशि में प्रवेश किया था और वे इस राशि में वर्ष 2027 तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर जी के अनुसार, मीन राशि में गोचर करते हुए शनि जिन जातकों की जन्म राशि से दूसरे, पाँचवें या नौवें स्थान पर होते हैं, उन पर शनि का चांदी का पाया बनता है. शनि के चांदी के पाए पर चलने से इन राशियों को वर्ष 2026 में विशेष लाभ मिल सकता है.
कर्क राशि – कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय मजबूत नींव तैयार करने वाला रहेगा. करियर में स्थिरता आएगी, प्रमोशन के योग बनेंगे और पैसों से जुड़े फैसलों में स्पष्टता मिलेगी. पुराने विवाद सुलझेंगे, परिवार के भीतर संबंध मधुर होंगे. लंबे समय से रुका हुआ निवेश या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई काम भी पूरा होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह वर्ष संघर्षों को कम करने वाला साबित होगा. शनि की धीमी लेकिन स्थायी ऊर्जा जमीन, घर या निवेश से जुड़े फैसलों में लाभ दिलाएगी. पुरानी रिश्तेदारी या पारिवारिक मतभेद समाप्त होने लगेंगे. छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को एकाग्रता बनाए रखने में सहायता मिलेगी.
कुंभ राशि– कुंभ राशि के लिए शनि का चांदी का पाया करियर और प्रतिष्ठा को विशेष रूप से मजबूत करेगा. वर्ष 2026 में आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट, पदोन्नति या नई जिम्मेदारी के योग बनेंगे. परिवार में अटके हुए काम पूरे होंगे, स्वास्थ्य में सुधार आएगा और मानसिक संतुलन भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: Shani Dhaiya 2026: नया साल लाएगा शनि की परीक्षा, इन दो राशियों पर रहेगा ढैय्या का असर

