13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhay The Gaurav Tiwari Mystery: अलमाइटी मोशन पिक्चर्स की थ्रिलर रिलीज से पहले बनी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, जानें खासियत

Bhay The Gaurav Tiwari Mystery: अलमाइटी मोशन पिक्चर्स की पैरानॉर्मल थ्रिलर ‘भय- ए गौरव तिवारी मिस्ट्री’ ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में है. इसने रिलीज के 24 घंटे में 1 करोड़+ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

Bhay The Gaurav Tiwari Mystery: अलमाइटी मोशन पिक्चर्स की पैरानॉर्मल थ्रिलर ‘भय – ए गौरव तिवारी मिस्ट्री’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा गई है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज नाम-राम गोपाल वर्मा, आनंद एल राय, वरुण शर्मा, जरीन खान, हिमांशु मेहरा, हंसल मेहता, अशोक पंडित और अन्य ने इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर कर शो के प्रति उत्साह जाहिर किया है.

सीरीज में करण टक्कर और कल्कि मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इनके साथ सलोनी बत्रा, डैनिश सूद, निमेश नायर, घनश्याम गर्ग समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार कहानी को प्रामाणिकता और रहस्य से भर देते हैं. यह शो भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की जिंदगी, उनके अनोखे केसों और 31 वर्ष की उम्र में हुई उनकी रहस्यमयी मौत पर आधारित है.

निर्देशक रॉबी ग्रेवाल का इमोशनल कनेक्शन

निर्देशक रॉबी ग्रेवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से उनका एक गहरा भावनात्मक रिश्ता है. उन्होंने कहा, “मैं गौरव से एक बार मिला था और हम कई आइडियाज़ पर बात कर रहे थे. उनकी असमय मृत्यु ने मुझे झकझोर दिया. बाद में जब प्रभलीन ने यह कहानी मेरे सामने रखी, तो मुझे लगा कि शायद किस्मत चाहती थी कि मैं ही इसे दुनिया तक पहुंचाऊं.”

निर्माता प्रभलीन संधू ने बताया चुनौतीपूर्ण सफर

अलमाइटी मोशन पिक्चर्स की सह-संस्थापक और निर्माता प्रभलीन संधू ने कहा, “इस सीरीज को हर स्तर पर तैयार करना काफी चुनौतीपूर्ण था. लेकिन निर्देशक रॉबी ग्रेवाल और अमेजन एमएक्स प्लेयर की टीम अमोघ दूदस, अरुणा दर्यानंजी, आनंद जैन की बेहतरीन सपोर्ट के कारण यह प्रोजेक्ट ईमानदार नीयत और साहसी दृष्टिकोण के साथ पूरा हो पाया.”

ट्रेलर बना रहा रिकॉर्ड

रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही ट्रेलर ने 1 करोड़+ व्यूज पार कर लिए, जो दर्शकों की उत्सुकता और मजबूत ऑर्गेनिक रिस्पॉन्स का संकेत देता है. ‘भय-ए गौरव तिवारी मिस्ट्री’ का प्रीमियर 12 दिसंबर (शुक्रवार) को एक्सक्लूसिवली अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा.

यह भी पढ़ें- Saiyaara On TV: अहान पांडे-अनीता पड्डा की रोमांटिक ब्लॉकबस्टर अब टीवी पर, जानें कब और कहां देखें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel