22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्स-सोनू के साथ मेकर्स का विवाद खत्म, आधिकारिक बयान में कहा- सबकुछ आपसी सहमति से सुलझा, जानें पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्स-सोनू पलक सिधवानी और नीला प्रोडक्शन के बीच विवाद खत्म हो गया है. मेकर्स ने बयान जारी कर कहा कि सब मुद्दे आपसी सहमति से सुलझ गए हैं. आइए पूरा मामला क्या है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी शो से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि शो छोड़ने के दौरान मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर उन्हें लीगल एक्शन की धमकी दी थी, जिससे उनका बाहर आना बेहद मुश्किल हो गया था. इस खुलासे के बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया.

अब नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने इस विवाद पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच सभी मुद्दे आपसी सहमति से सुलझ चुके हैं. आइए बताते हैं स्टेटमेंट में आगे क्या कुछ कहा गया है.

नीला प्रोडक्शन का आधिकारिक बयान

स्टेटमेंट में कहा गया, “नीला फिल्म प्रोडक्शंस यह स्पष्ट करना चाहता है कि कंपनी और पलक सिधवानी के बीच सभी मामले आपसी सहमति से सुलझ गए हैं. हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. कंपनी ने हमेशा कई कलाकारों और क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाया है, जिन्होंने इंडस्ट्री में सफल करियर बनाया है.”

आगे लिखा है, “हम एक प्रोग्रेसिव और फैमिली-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही हम कलाकारों और टीम मेंबर्स के लिए एक फेयर, ट्रांसपेरेंट और सपोर्टिव माहौल बनाते हैं, जिससे हर व्यक्ति को सम्मान मिले.”

सेट से इमोशनल गुडबाय

पलक सिधवानी ने 2024 में शो के सेट से अपने आखिरी दिन की कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे दिलीप जोशी, मंदार चंदवादकर समेत कई एक्टर्स के साथ नजर आ रही थीं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर शो के पांच साल के सफर को याद किया था.

उन्होंने लिखा था, “पांच साल के इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. चाहे साथी कलाकार हों या हेयर, मेकअप और स्पॉट टीम- हर किसी से मैंने कुछ न कुछ सीखा. आखिरी दिन की विदाई भावुक कर देने वाली थी और इन यादों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.”

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन की फिल्म ने रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड कमाई में अपनी ही फिल्म को पछाड़ा, अब नजर 80 करोड़ वाली मूवी पर

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel