Australia Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का बॉन्डी बीच आमतौर पर सैर-सपाटे और सुकून के लिए जाना जाता है, लेकिन इसी बीच पर अचानक गोलियों की आवाज गूंजी और माहौल डर में बदल गया. बीच पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अफरा-तफरी मच गई. इस गोलीबारी की घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सीएनएन को बताया कि इस फायरिंग में कम से कम 9 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा एक बंदूकधारी भी मारा गया, जिससे कुल मृतकों की संख्या 10 हो गई. पुलिस ने बताया कि कई लोग इस हमले में घायल भी हुए हैं.
Australia Sydney Bondi Beach Shooting in Hindi: इलाके में भारी पुलिस तैनात
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से ही पुलिस ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों को पूरे बॉन्डी बीच और उसके आसपास के इलाकों में तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि जो भी लोग मौके पर हैं, वे सुरक्षित जगह पर रहें और इलाके से दूर रहें. इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि बॉन्डी बीच पर जो हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला और परेशान करने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
Mass shooting reporting Sydney’s Bondi Beach
— ConflictX (@ConflictXtweets) December 14, 2025
10 Deaths confirm pic.twitter.com/QkkoEOtWU0
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने भी कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उसने कम से कम 10 लोगों को जमीन पर पड़े देखा और चारों तरफ खून फैला हुआ था. अखबार के मुताबिक, गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. (Sydney Bondi Beach Shooting 10 Dead During Jewish Festival in Hindi)
हनुक्का उत्सव के दौरान हमला होने का दावा
इस बीच, एलेक्स राइवचिन, जो Executive Council of Australian Jewry के सह-सीईओ हैं, उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि यह गोलीबारी उस समय हुई, जब बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था. हनुक्का त्योहार सूर्यास्त के बाद शुरू होता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग गोलियों की आवाज सुनते ही बॉन्डी बीच पर इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में पुलिस सायरन की आवाज भी सुनाई देती है. हालांकि, इन वीडियो की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है.
दो लोग हिरासत में
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर कहा कि पुलिस ऑपरेशन जारी है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे इस इलाके से दूर रहें. फिलहाल बॉन्डी बीच को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं. घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमला क्यों हुआ और इसके पीछे क्या वजह थी.
ये भी पढ़ें:

