13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है लॉरेंस का भाई अनमोल, दर्ज हैं 18 केस, हाई-प्रोफाइल मर्डर के लिए है कुख्यात?

Anmol Bishnoi : काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को धमकी देकर पहली बार लाइमलाइट में आए लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई काफी शातिर सरगना है. उसने अपनी विष खोपड़ी का उपयोग कर कई बड़े अपराध किए और बड़े भाई की अनुपस्थिति में भी बिश्नोई गैंग का संचालन बखूबी किया.

Anmol Bishnoi : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, मशहूर एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों का आरोपी अनमोल बिश्नोई आज दिल्ली आ सकता है. अनमोल बिश्नोई की अमेरिका से प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया हो चुकी है, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी देखे गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि अनमोल बिश्नोई आज दिल्ली लाया जा सकता है. बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप अनमोल बिश्नोई पर इसलिए लग रहा है क्योंकि वह विदेश में तो था, लेकिन स्नैपचैट के जरिए बाबा सिद्दीकी के शूटर्स से जुड़ा हुआ था. आतंक का दूसरा नाम बने अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई के जेल में रहने के बावजूद उसके कारोबार को अच्छे से संभाला. आइए जानते हैं अनमोल बिश्नोई की कारगुजारियों को.

कौन है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 केस दर्ज हैं. वह पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. वह बिश्नोई गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी और उसके जेल में होने के बावजूद अनमोल उसके गैंग को बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित कर रहा है. बिश्नोई गैंग हाई प्रोफाइल लोगों को धमकाने उनकी हत्या करने और उनसे जबरन वसूली के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं बिश्नोई गैंग के तार बब्बर खालसा जैसे संगठन से भी जुड़े हैं, जो खालिस्तान का समर्थक है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि लॉरेंस के जेल में होने के बावजूद उसके कई ऑपरेशन विदेश से संचालित होते रहते हैं और इसमें उसके भाई अनमोल बिश्नोई का बहुत बड़ा हाथ है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार- अनमोल, लॉरेंस का मुख्य विदेशी हैंडलर था. वह लॉरेंस के साथ मिलकर जबरन वसूली का काम करता था. साथ ही बिश्नोई गैंग के लिए पैसों की व्यवस्था भी करता था.

अमेरिका से अनमोल को क्यों किया गया निर्वासित?

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने यह जानकारी दी है कि अनमोल फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से भागा था. उसने भागने के लिए नेपाल को रास्ता बनाया और फिर वह दुबई गया. वहां से वो केन्या गया और फिर वहां से अमेरिका पहुंचा. नवंबर 2024 में उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया. पहचान के बाद उसके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू हुई और 18 नवंबर को उसे निर्वासित कर दिया गया. इसकी आधिकारिक जानकारी बाबा सिद्दीकी के परिवार को ईमेल के जरिए भेजी गई है. इसकी वजह यह है कि अनमोल बिश्नोई की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को हुई थी, जिसमें अनमोल मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका में था.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्या शातिर गैंगस्टर है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल बिश्नोई के बारे में जांच एजेंसियों का कहना है कि वह एक शातिर गैंगस्टर है. दर्ज 18 मामलों का वह मुख्य साजिशकर्ता है. बाबा सिद्दीकी की जिस तरह मुंबई में उनके कार्यालय के बाहर हत्या की गई और अनमोल शूटर्स के साथ स्नैपचैट के जरिए जुड़ा रहा और उन्हें निर्देश देता रहा, क्योंकि स्नैपचैट की रेकी मुश्किल है. अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को फंडिंग की उन तक हथियार पहुंचाए और सबपर निगरानी भी खूब रखी. उसने हमेशा हाई प्रोफाइल लोगों को टारगेट बनाया और कांड के बाद जिम्मेदारी भी ली. यह उसकी हिमाकत को भी दर्शाता है. उसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की और जिम्मेदारी भी ली. हत्या, लूट, वसूली जैसे मामलों को अंजाम देता रहा. उसकी गिरफ्तारी से कई केस सुलझ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : कौन था जयचंद, इतिहास में उसने ऐसा क्या किया कि बन गया गद्दार?

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel