Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार रात 9.30 बजे पटना पहुंचे. दोनों टॉप नेताओं के पटना पहुंचने पर बिहार बीजेपी और जेडीयू के टॉप लीडर स्वागत के लिए जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल पर मौजूद थे.
रात में JDU और BJP के नेताओं से करेंगे मुलाकात
पटना पहुंचने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे पटना के मौर्या होटल के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष आज रात को ही बीजेपी और जेडीयू के नेताओं से मुलाकात करेंगे और विभागों के बंटवारे को लेकर फाइनल मुहर लगा सकते हैं.
MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे पटना पहुंचे
गृह मंत्री के पटना पहुंचने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पटना पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में मोदी सरकार है और बिहार में एनडीए सरकार है. मैं आज यहां आया हूं और कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद यहां से चला जाऊंगा… मेरी तरफ से सभी को बधाई.”
इसे भी पढ़ें: Patna: CM नीतीश के शपथ ग्रहण में होगी PM मोदी की ग्रैंड एंट्री, गांधी मैदान में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर

