झारखंड में निकाय चुनावों के लिए सरकार ने जारी की अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या
झारखंड के नगर निकाय चुनावों के लिए अति पिछड़ा वर्ग की आबादी की संख्या सरकार ने जारी की.
Population of Backward Class in Jharkhand Municipalities: झारखंड में नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए आरक्षण के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिये हैं. नगर विकास विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी की गयी. विभाग ने नगर निकायों की जनसंख्या वार्डवार जारी की है. 10 नगर निगमों की लिस्ट और अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की आबादी की लिस्ट यहां देखें.
Population of Backward Class in Jharkhand Municipalities: राजधानी रांची और धनबाद समेत झारखंड के 10 नगर निगम के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या जारी कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सिविल याचिका 980/2019 में विकास कृष्णराव गवली बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य का फैसला 4 मार्च 2021 को आया था. इसी के आधार पर झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने 16 अक्टूबर 2025 को अधिसूचित डिडिकेटेड कमीशन (पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, झारखंड) की ओर से नगरपालिकाओं में पिछड़ा वर्ग (अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2) की जनसंख्या के आंकड़े उपलब्ध कराये गये थे.
Population of Backward Class in Jharkhand Municipalities: सिर्फ निकाय चुनाव के लिए मान्य
इसी आंकड़े के आधार पर झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका नियमावली 2012 (यथा संशोधित) के नियम 2 (5(ख) में मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्य में नगरपालिकाओं में पिछड़ा वर्ग (अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2) की निकायवार एवं वार्डवार संख्या जारी की गयी है. इन आंकड़ों का इस्तेमाल सिर्फ निकाय चुनावों के लिए किया जायेगा. राज्य के 10 नगर निगम में अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 की आबादी कितनी है.
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.