16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में बिहार के 25 साल के चालक की हत्या, लोहे की छड़ लदा ट्रक दुमका से बरामद

Crime News Giridih: झारखंड में बिहार के खगड़िया जिले के एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गयी. इसके बाद सरिया लदे ट्रक को लूटने का प्रयास किया गया. हालांकि, दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में अपराधी ट्रक को छोड़कर भाग गये. यह ट्रक पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के रहने वाले व्यक्ति का है.

Crime News Giridih: गिरिडीह जिले में 4 दिन पहले मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी सुलझ गयी है. पुलिस ने 16 नवंबर को मिले इस शव की पहचान एक ट्रक ड्राइवर के रूप में की है. पुलिस ने दुमका जिले के सरैयाहाट के पास से लोहे की छड़ से लदे एक लापता ट्रक को भी बरामद कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

16 नवंबर को बगोदर में मिला था बिहार के युवक का शव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर को गिरिडीह जिले से ट्रक चालक का शव बरामद किया गया था. बगोदर के थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दुमका में ट्रक की बरामदगी के बाद ही ट्रक चालक की पहचान से जुड़ा सुराग मिलना संभव हो पाया है. चालक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले धीरज कुमार के रूप में हुई है.

छड़ लदे ट्रक को गायब करने के इरादे से ड्राइवर की हत्या!

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों ने लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को गायब करने के इरादे से शायद चालक की हत्या की होगी, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्हें दुमका में ट्रक को लावारिस छोड़कर भागना पड़ा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मालिक रणजीत रॉय ने उन्हें बताया कि 15 नवंबर को रानीगंज में ट्रक में सामान लादा गया था और घटना के समय वह उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Giridih: बंगाल के रहने वाले हैं ट्रक मालिक

ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के रहने वाले हैं. ट्रक मालिक ने यह भी दावा किया कि 16 नवंबर को चालक का मोबाइल बंद मिला, तो उनका उससे संपर्क टूट गया. सरैयाहाट के थाना प्रभारी जय प्रकाश दास ने बताया कि रॉय ने ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से ट्रक का पता लगाया, जिसके बाद वह सरैयाहाट के एनएच-133 पर भलुआ मोड़ पहुंचे, जहां उन्हें ट्रक लावारिस पड़ा मिला.

ट्रक को बगोदर से बिहार ले जाने की थी योजना

सरैयाहाट के थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रक मालिक ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने ट्रक को जब्त कर बगोदर पुलिस से संपर्क किया. बगोदर पुलिस ने उन्हें बताया कि एक चालक का शव बरामद हुआ है. इस संबंध में बगोदर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. सरैयाहाट थाना की पुलिस ने कहा है कि जल्द ट्रक को बगोदर पुलिस को सौंप दिया जायेगा. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने चालक की हत्या कर ट्रक को बगोदर से बिहार ले जाने की योजना बनायी थी.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News : वर्चस्व को ले भौंरा आठ नंबर बस्ती में बमबामी व फायरिंग, एक हिरासत में

Jamshedpur News : हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस रद्द किये जाने से यात्री हुए परेशान

Giridih News: तीन करोड़ की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र बना हाथी का दांत

Giridih News: डंडियाडीह में प्रेमी ने ही की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, आरोपी भेजा गया जेल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel