Giridh News :वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर बरोटांड़ के पास शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में महुआर पंचायत के काशीटांड़ गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार कारू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना को अंजाम देने वाला चालक वाहन रात का फायदा उठाकर फरार हो गया. दोनों को बेंगाबाद पुलिस की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया. कारू की भी स्थिति भी चिंताजनक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि दोनों बाइक से गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर जा रहे थे. बरोटांड़ के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. मृतक मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था. वह अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है. रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. शव के घर आते ही परिजनों के चीत्कार ले माहौल गमगीन हो गया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि फरार वाहन की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
सड़क हादसे में मां-बेटा जख्मी
इधर, बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा कॉलेज के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटा घायल हो गये. मां-बेटा बगोदर से डुमरी की ओर तरफ बाइक ले जा रहे थे. घाघरा मोड़ के समीप बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. इसमें दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा. घायलों की पहचान भुवनेश्वर महतो और मंगरी देवी घुटवाली डुमरी के रूप में हुई. घुटवाली के रहने वाले हैं. भुवनेश्वर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




