Giridh News :उत्साह के साथ मना बड़का पर्व, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

Giridh News :सरिया प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर पंचायत अंतर्गत उर्रो गांव में सूर्योपासना का महापर्व बड़का पर्व (रविवार व्रत) श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया.
तीन दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ हुई. इस दिन व्रतियों ने पवित्रता और सात्विकता का पालन करते हुए व्रत की तैयारी की. शनिवार को व्रतियों ने दिन भर निर्जल उपवास रखते हुए शाम को भगवान भास्कर की विधिवत पूजा-अर्चना की और खरना का प्रसाद ग्रहण किया.
उर्रो में दिखा भक्ति और उल्लास का माहौल
उर्रो गांव स्थित हरि मंदिर ठाकुरबाड़ी में सामूहिक रूप से लोगों ने प्रसाद पाया. खरना के बाद पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला. घर-आंगन दीपों से जगमगा उठे और महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सूर्यदेव की आराधना की. रविवार को अलसुबह से ही व्रती व परिजन बराकर नदी तट की ओर पहुंचे. सूप, फल, ठेकुआ, गन्ना, नारियल सहित पूजा सामग्री के साथ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान पूरा घाट छठ गीतों की मधुर धुन से गूंज उठा. युवाओं ने व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभाई.सूर्य की आराधना के गीत गूंजते रहे
समाजसेवी बैजनाथ सिंह ने बताया कि बड़का पर्व छठ पूजा की तरह ही पूरी निष्ठा और नियम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान खान-पान में विशेष सात्विकता बरती जाती है तथा घर, आंगन, सड़क, जलाशय और घाटों की साफ-सफाई की जाती है. उन्होंने बताया कि पर्व के अवसर पर शनिवार की रात उर्रो गांव में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. यहां छठ और सूर्य उपासना से जुड़े भजनों पर ग्रामीण देर रात तक झूमते रहे. ढोलक, मंजीरा और हारमोनियम की धुन पर गाये गये भक्ति गीतों से पूरा गांव भक्तिरस में डूबा रहा. सोमवार की सुबह घर के आंगन में उगते सूर्य को जलार्पण तथा पूजन के पश्चात व्रत की समाप्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




