धनबाद बना मिसाल, 12 हजार लोगों ने बनाई झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला

मानव श्रृंखला में शामिल लोग
Dhanbad Human Chain: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनबाद में झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनायी गयी. 12 हजार से अधिक लोगों ने सड़क सुरक्षा, जिम्मेदार ड्राइविंग और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया. उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों से नियमों के पालन और जागरूक वोटर बनने की अपील की.
Dhanbad Human Chain, धनबाद : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रविवार को धनबाद में एक खास नजारा देखने को मिला. रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, रेलवे, आईआईटी आईएसएम और सिविल सोसाइटी के लोग मिलाकर 12 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.
किन किन लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम को लेकर पीके रॉय कॉलेज के सामने बड़ा मंच बनाया गया था. पूरे रूट पर लाउडस्पीकर से लोगों को लगातार दिशा-निर्देश दिये जा रहे थे. समापन से पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने लोगों को सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी. इस दौरान नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड दिये गए और अच्छा काम करने वाले बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया.
Also Read: बोकारो में हाथियों का आतंक, एक और युवक की मौत, ढाई दर्जन गांव दहशत में
उपायुक्त आदित्य रंजन ने हादसे का क्या कारण बताए
उपायुक्त आदित्य रंजन ने मानव श्रृंखला में शामिल लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या कई बड़ी बीमारियों से भी ज्यादा हो गयी है. उन्होंने बताया कि धनबाद माइनिंग क्षेत्र होने के कारण यहां भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है. शहर के अंदर झारखंड का इकलौता डेडिकेटेड आठ लेन रोड भी है, जिससे ओवरस्पीडिंग बढ़ती है और हादसे होते हैं. उन्होंने साफ कहा कि जितने जिम्मेदार नागरिक बनेंगे, उतनी कम दुर्घटनाएं होंगी. ड्रिंक एंड ड्राइव और खराब रोशनी भी हादसों की बड़ी वजह है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन कदम उठा रहा है.
उपायुक्त ने लोगों से क्या अपील की
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से आने वाले नगर निगम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. खासकर शहरी वोटरों से उन्होंने आगे आने और अच्छे उम्मीदवार चुनने को कहा, ताकि धनबाद एक सुंदर, स्वच्छ और बेहतर शहर बन सके. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में जगह-जगह क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाएंगे. नागरिक अपनी समस्या स्कैन कर सीधे अपलोड कर सकेंगे, जिस पर रिस्पांस टीम तुरंत काम करेगी.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि सड़क हादसे रोकने की शुरुआत घर से होनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि दोपहिया वाहन चलाने वालों को हमेशा हेलमेट पहनने के लिए कहें, बच्चों को वाहन न चलाने दें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा, “कुछ मिनट की देरी किसी की जान बचा सकती है.”
डीआरएम अखिलेश मिश्र ने किन बातों को जताई चिंता
पूर्व मध्य रेल के डीआरएम अखिलेश मिश्र ने रेलवे ट्रैक पार करते समय हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने लोगों से रेलवे क्रॉसिंग के पास खास सतर्कता बरतने की अपील की.
कार्यक्रम में कौन कौन लोग शामिल थे
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन की पहल पर नारायण फाउंडेशन ने कई सरकारी वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा दिया. वहीं, अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे, शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे. मानव श्रृंखला के जरिए धनबाद ने यह संदेश दिया कि सुरक्षित सड़क और जिम्मेदार वोटिंग ही बेहतर भविष्य की कुंजी है.
Also Read: झारखंड के बेटे, बेटियों ने दिल्ली में जीता लोगों का दिल, नेशनल बैंड कॉम्पिटिशन में मारी बाजी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




