ePaper

Giridh News :झंडा मैदान में मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे झंडोत्तोलन

25 Jan, 2026 9:12 pm
विज्ञापन
Giridh News :झंडा मैदान में मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह झंडा मैदान में होगा. यहां राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोमवार की सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वह परेड की सलामी भी लेंगे.

विज्ञापन

परेड में पुलिस जवानों की टुकड़ी सहित अर्धसैनिक बलों व स्कली बच्चे भी शामिल होंगे. साथ ही विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी. झंडा मैदान में सभी व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. जानकारी देते हुए डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि जिला गोपनीय कार्यालय गिरिडीह में प्रात: 8:20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रात: 10:10 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन में प्रात: 10:15 बजे, जिला परिषद कार्यालय गिरिडीह में प्रात: 10:30 बजे, समाहरणालय परिसर गिरिडीह में पूर्वाह्न 11 बजे, पुलिस लाइन गिरिडीह में पूर्वाह्न 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. डीसी ने जिलेवासियों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठान व कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहरायें.

कोयलांचल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. सरकारी एवं शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा फहराने, देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में उत्साह है. डीएवी सीसीएल सहित कई सरकारी स्कूलों में देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर रविवार को बच्चों ने रिहर्सल किया. बता दें कि गिरिडीह कोलियरी स्थित जीएम कार्यालय में जीएम झंडा फहरायेंगे. इसके अलावा कबरीबाद माइंस, ओसीपी सहित ट्रेड यूनियनों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. इधर, राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तिरंगा फहराने की तैयारी कर ली है. झामुमो, भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यालयों में तिरंगा फहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PRADEEP KUMAR

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें