Giridh News :डीटीओ के नेतृत्व में शहर में चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान

Giridh News :गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर के झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.
रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें यातायाता नियमों का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और उनसे जुर्माना भी वसूला गया. सुबह में चले अभियान के दौरान कई दो पहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े गये. उनके खिलाफ डीटीओ ने कार्रवाई की.
बिना हेटमेट के नहीं चलायें दो पहिया वाहन
लोगों से बिना हेलमेट के दो पहिया नहीं चलाने की अपली भी की. कहा गया कि बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे गये. लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया. डीटीओ ने बताया कि कल 26 जनवरी को लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आयोजन में कोई परेशानी नहीं हो. कहा निश्चित रूप से यातायात नियमों का पालन करें. कहा कि अक्सर 26 जनवरी के दिन कई लोग बगैर हेलमेट के ही वाहन चलाते नजर आते हैं. उनके साथ कर्मी व जवान भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




