Giridh News :सैन्य सम्मान के साथ सूबेदार मेजर अनिल को दी गयी अंतिम विदाई
25 Jan, 2026 9:37 pm
विज्ञापन

धनवार के सिंगारडीह में रविवार को भारतीय सेना के सूबेदार मेजर अनिल कुमार पांडेय के पार्थिव शरीर को तिरंगा में लिपटकर सिंगारडीह श्मशान घाट पर ले जाया गया. दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया.
विज्ञापन
उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. रामगढ़ कैंट से पहुंची सिख रेजिमेंट की 18 सदस्यीय टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मुक्तिधाम में सैन्य सलामी में हवाई फायर किये गये. इससे पूरा माहौल गमगीन हो उठा.
शव यात्रा में शामिल हुए पुलिस अधिकारी : से निकली शव यात्रा में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि उदय सिंह, मुखिया गौरव नारायण देव आदि सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया. उनके पैतृक निवास से लेकर शृंगारडीह श्मशान घाट तक सिख रेजिमेंट की टीम साथ-साथ चली. मुक्तिधाम में सैन्य परंपरा के अनुसार पहले पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर जवानों ने सलामी दी और हवाई फायर कर अंतिम सम्मान अर्पित किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी और आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे.शृंगारडीह के थे रहने वाली
:
दिवंगत अनिल कुमार पांडेय गादी पंचायत के शृंगारडीह गांव के निवासी थे. वे भारतीय सेना में कार्यरत थे और बीते गुरुवार को ही छुट्टी पर घर आये थे. रविवार को धनवार–सरिया मुख्य मार्ग पर बरजो स्थित पावर हाउस के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से उनकी मौत हो गयी. दिवंगत अपने पीछे पत्नी प्रतिमा पांडेय, दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं. उनके बड़े पुत्र श्रवण पांडेय उर्फ बबलू जमुई के बरहट प्रखंड में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरे पुत्र राकेश पांडेय पेशे से इंजीनियर हैं. उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी अभी अविवाहित हैं. परिजनों ने बताया कि अनिल पांडेय का कर्नल पद पर प्रमोशन प्रस्तावित था, पर उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




