ePaper

Giridih News: डंडियाडीह में प्रेमी ने ही की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, आरोपी भेजा गया जेल

18 Nov, 2025 10:59 pm
विज्ञापन
Giridih News: डंडियाडीह में प्रेमी ने ही की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, आरोपी भेजा गया जेल

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र में बीते 30 अक्तूबर को हुई नाबालिग छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले का पचंबा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बिशनपुर निवासी 19 वर्षीय अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

विज्ञापन

घटना पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह मोहल्ले की है, जहां 30 अक्तूबर की सुबह एक 12 वर्षीय छात्रा का शव उसके घर की छत पर कपड़े सुखाने में उपयोग की जाने वाली पतली रस्सी से लटकता हुआ मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. परिजनों ने शुरुआत से ही इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गयी हत्या बताया था. बाद में छात्रा की मां ने पचंबा थाना में शिकायत कराते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज होते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की और कॉल डिटेल्स का गहन विश्लेषण किया जिसके आधार पर पुलिस ने अरमान अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में मिले तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले को हत्या करार दिया और आरोपी की संलिप्तता पुख्ता होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

धमकियों के वजह से चुप था गवाह, पुलिस जांच में खुली गुत्थी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन मोहल्ले के ही एक युवक ने आरोपी अरमान को नाबालिग छात्रा के घर के भीतर प्रवेश करते हुए देखा था. यह समय छात्रा की मौत से महज कुछ देर पहले का था. गवाह ने पुलिस को बताया कि जिस समय उसने आरोपी को घर में घुसते हुए देखा, उसी क्षण आरोपी की नजर भी उस पर पड़ गयी थी. इसके बाद युवक को अंदेशा हो गया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है. कुछ ही समय बाद नाबालिग की मौत की सूचना पूरे मोहल्ले में फैल गयी. लेकिन आरोपी की तरफ़ से मिल रही धमकियों के कारण युवक दहशत में था और उसने पुलिस को इस महत्वपूर्ण जानकारी से अनजान रखा. आरोपी अरमान उसे बार-बार फोन कर धमकी दे रहा था कि यदि उसने पुलिस को कुछ भी बताया तो परिणाम गंभीर होंगे. डर की वजह से युवक ने अपनी चुप्पी बनाये रखी. इस बीच पचंबा थाना पुलिस लगातार सुरागों की तलाश में जुटी हुई थी. छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के समय एक युवक ने आरोपी को मोहल्ले में संदिग्ध रूप से घूमते देखा है. इसके बाद पुलिस ने उस युवक को थाना बुलाकर विस्तृत पूछताछ शुरू की. पूछताछ में युवक ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी अरमान और नाबालिग छात्रा के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना के दिन भी अरमान छात्रा से मिलने ही उसके घर पहुंचा था. इस बीच दोनों में विवाद के बाद अरमान ने दुपट्टे से गला दबाकर नाबालिग किशोरी की हत्या कर दी. युवक के बयान और कॉल डिटेल्स की जांच ने पुलिस की जांच को नया मोड़ दे दिया. इसी आधार पर पुलिस ने हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम को जोड़ते हुए मामले का सफल खुलासा कर लिया और अरमान को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

दुपट्टा से गला दबाकर की गई थी हत्या : थाना प्रभारी

पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच, कॉल डिटेल्स और गवाहियों के आधार पर पुलिस हत्याकांड की पूरी कड़ी तक पहुंचने में सफल हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा की नाबालिग की हत्या दुपट्टा से गला दबाकर की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MAYANK TIWARI

लेखक के बारे में

By MAYANK TIWARI

MAYANK TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें