Dhanbad News : झरिया. भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा आठ नंबर बस्ती के हनुमान शिव मंदिर के समीप मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे कई बाइक पर सवार 15-20 लोगों ने चार बम फोड़ व चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. आवाज सुनकर बस्ती के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि भौंरा सात नंबर की ओर से बाइक सवार लोग भागते हुए आ रहे थे. शायद दूसरा कोई गुट उनका पीछा कर रहा था. इसी दौरान बस्ती में बैठे लोगों को देख कर उन लोगों ने ताबड़तोड़ बम विस्फोट व फायरिंग की. घटना की सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ व सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इधर, घटना को लेकर नाराज दर्जनों महिला-पुरुष भौंरा ओपी पहुंचे और जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि मंदिर के पास उनके छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं. महिलाएं भी वहां जाकर बैठती हैं. संयोग अच्छा था कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया. पुलिस संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भौंरा ओपी पहुंचे बस्ती के लोगों को पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद बस्ती के शिवा भुइयां समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से पुलिस से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. सूचना पाकर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने भौंरा ओपी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

