19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 October Top News: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी…महागठबंधन में नाराजगी- एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबर

15 October Top News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इधर महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. यहां हम देश-दुनिया से जुड़ी टॉप 20 खबरों को एक स्थान पर शेयर कर रहे हैं, जिसे एक क्लिक में पढ़ा जा सकता है.

1. BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Ham ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इमामगंज से दीपा मांझी लड़ेंगी चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीतन राम मांझी की पार्टी Ham ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. मांझी ने अपने 6 उम्मीदवारों में से दो भूमिहार जाति से आने वाले नेताओं को टिकट दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. सीट बंटवारे में हो रही देरी से महागठबंधन के साथी नाराज

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है, लेकिन महागठबंधन में अब तक समझौता नहीं हो पाया है. इस देरी से सहयोगी दलों में नाराजगी बढ़ रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. मैथिली ठाकुर BJP में शामिल हुई

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में नए चेहरों की एंट्री जारी है. इसी क्रम में लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. दरभंगा की अलीनगर सीट से उन्हें टिकट मिल सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. BJP की पहली लिस्ट में 50% से ज्यादा टिकट दलित, पिछड़ा और महिला उम्मीदवारों को

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें 9 महिलाएं भी हैं. पार्टी ने समाज के सभी वर्गों और जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. रांची से बनारस तक जगमगाएंगे गोबर से बने दीये

रांची की दिवाली इस बार कुछ खास होने वाली है. मिट्टी के साथ-साथ गाय के गोबर से बने दीये से पूरा शहर जगमगा उठेगा. यही नहीं, रांची में तैयार गोबर के दीये से बनारस के अस्सी घाट भी गुलजार होंगे. राजधानी रांची के कांके स्थित सुकुरहुटू गौशाला न्यास, अरसंडे और धुर्वा के सीठियो में गोबर से इकोफ्रेंडली दीये तैयार किए जा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले की जांच कर रहे ASI ने भी खुदकुशी की

आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले की जांच कर रहे एएसआई ने भी खुदकुशी कर ली है. साइबर सेल के एएसआई ने सुसाइड से पहले बयान भी दिया और एक नोट भी छोड़ा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान QR816 को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 58% हुआ

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली और छठ को तोहफा दिया है. सरकार ने डीए को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले, कर्मचारियों और पेंशनधारकों को क्रमशः 55 प्रतिशत डीए और डीआर मिलता था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. CBSE का अलर्ट, कहा- जल्द जमा करें रजिस्ट्रेशन डिटेल

CBSE ने शैक्षणिक वर्ष 2025 2026 के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 के रजिस्ट्रेशन के संबंध में सभी जानकारी स्कूलों को जमा करने के लिए रिमाइंडर जारी किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पूरी खबर यहां देखें.

12. दरवाजे-खिड़कियों को चाट नहीं पाएगा दीमक, अमेरिकी कंपनी ने पेश की सुपरवुड

अमेरिकी कंपनी इन्वेंटवुड ने सुपरवुड नामक नई लकड़ी पेश की है, जो ताकत-से-वजन अनुपात में स्टील से 10 गुना मजबूत और 6 गुना हल्की है. इसे व्यावसायिक उत्पाद के रूप में बाजार में उतारा जा चुका है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. भारत का एनआरआई गांव, जहां के लोगों के लिए खिलौना हैं बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारें

गुजरात के आणंद जिले का धर्मज गांव भारत का एनआरआई गांव कहलाता है, जहां हर परिवार का कोई न कोई सदस्य विदेश में रहता है. यह गांव समृद्धि, आधुनिक सड़कें, स्वच्छता और बैंकिंग में अग्रणी है. यहां मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें आम हैं और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बैंक जमा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. De De Pyaar De 2 Trailer: अजय देवगन और रकुल प्रीत की रोमांटिक-कॉमेडी में लौटा डबल मजा, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

De De Pyaar De Trailer: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल अब जल्द ही रिलीज होने वाला है. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार की शाम को रिलीज हो चुका है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Kantara Chapter 1: कंगना रनौत ने किया ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धांसू रिव्यू

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कंगना रनौत ने फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में “आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने में मददगार साबित हो सकती हैं.” पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Windows 10 का सपोर्ट खत्म, Windows 11 में कैसे अपग्रेड करें अपना PC? जानिए पूरा तरीका

Microsoft ने आखिरकार Windows 10 को अलविदा कह दिया है. दुनिया भर में करोड़ों लोग जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते थे, अब उसका End of Life यानी सपोर्ट खत्म हो गया है. इसका मतलब यह है कि 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 के लिए अब कोई सुरक्षा या फीचर अपडेट नहीं मिलेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Sierra के लॉन्च को लेकर क्या कन्फ्यूज है Tata Motors?

Tata Motors की इस साल के अंत तक Sierra लॉन्च करने की योजना थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कंपनी SierraEV और ICE (पेट्रोल/डीजल) दोनों वर्जन को 2025 के अंत तक लॉन्च करने वाली थी. लेकिन अब नयी जानकारी सामने आई है कि Sierra ICE वर्जन नवंबर 2025 में और Sierra EV वर्जन जनवरी 2026 में आ सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. रोहित और कोहली के भविष्य से उठा पर्दा, कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हमें भविष्य नहीं, वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. WTC points Table: वेस्टइंडीज पर भारत की जीत के बाद रैंकिंग में बदलाव

भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा दिया है और श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. जिनपिंग ने ट्रंप के जहाजों के लिए बढ़ा दी पोर्ट फीस

चीन ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिकी जहाजों पर नए विशेष पोर्ट शुल्क (Special Port Fees) लागू किए जाएंगे. यह निर्णय चीनी बंदरगाहों पर पहुंचने वाले अमेरिकी जहाजों के लिए तुरंत प्रभाव से लागू होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel