16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sierra के लॉन्च को लेकर क्या कन्फ्यूज है Tata Motors?

Tata Sierra Launch 2025 - Tata Motors की इस साल की सबसे चर्चित SUV Sierra अब नवंबर में लॉन्च हो सकती है. जानिए ICE और EV दोनों वर्जन की लॉन्च डिटेल, फीचर्स और टेस्टिंग अपडेट

Tata Motors का सुनहरा सितंबर 2025 (Tata Sierra Launch Update 2025)

सितंबर 2025 Tata Motors के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन महीना रहा. कंपनी ने एक ही महीने में 59,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच डालीं. इनमें से Tata Nexon ने सबसे ज्यादा 22,000 यूनिट्स की बिक्री कर नया रिकॉर्ड बनाया. ऐसे में सवाल उठता है – जब कंपनी इतनी शानदार बिक्री कर रही है, तो क्या वो Tata Sierra को अब लॉन्च करेगी या अगले साल तक रोके रखेगी?

Tata Sierra लॉन्च की स्थिति क्या है?

Tata Motors की इस साल के अंत तक Sierra लॉन्च करने की योजना थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कंपनी SierraEV और ICE (पेट्रोल/डीजल) दोनों वर्जन को 2025 के अंत तक लॉन्च करने वाली थी. लेकिन अब नयी जानकारी सामने आई है कि Sierra ICE वर्जन नवंबर 2025 में और Sierra EV वर्जन जनवरी 2026 में आ सकता है.

हालांकि Tata Motors की पिछली रणनीति देखी जाए तो कंपनी हमेशा पहले EV लॉन्च करना पसंद करती है. इसलिए कई ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि EV वर्जन ही पहले बाजार में आएगा. फिलहाल, यह सब कयासों पर आधारित है, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Tata Sierra में क्या मिलेगा खास?

Tata Sierra को कंपनी की फ्लैगशिप SUV के तौर पर पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे.

इसके अलावा Sierra में RWD (रियर-व्हील-ड्राइव) कॉन्फिगरेशन दी जा सकती है – जो अभी केवल Harrier.ev में उपलब्ध है. इस तरह Sierra, Tata Motors की लाइनअप में दूसरी RWD SUV होगी.

Narain Karthikeyan कर रहे हैं टेस्टिंग!

ऑटो जगत में चर्चा है कि Tata Motors ने भारत के पहले F1 रेसर नारायण कार्तिकेयन को Sierra के टेस्टिंग ड्राइवर के रूप में शामिल किया है. खबरों के मुताबिक, Sierra की टेस्टिंग ऊटी की नीलगिरी पहाड़ियों पर चल रही है.

इससे साफ है कि Tata Motors Sierra को न सिर्फ लग्जरी बल्कि स्पोर्टी परफॉर्मेंस SUV के रूप में पेश करना चाहती है.

Punch Facelift भी लाइन में

Sierra के अलावा Tata Motors जल्द ही अपनी Punch Facelift कार भी लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि यह कंपनी के 2025 के लॉन्च लाइनअप का अगला बड़ा कदम होगा.

कब तक आएगी Tata Sierra? (Tata Sierra Launch Update 2025)

अगर रिपोर्ट्स सही निकलीं तो नवंबर 2025 में Tata Sierra ICE वर्जन देखने को मिल सकता है. वहीं EV वर्जन के लिए जनवरी 2026 तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

कुल मिलाकर, Sierra लॉन्च को लेकर Tata Motors कन्फ्यूज नहीं बल्कि रणनीतिक रूप से सोच-समझकर कदम बढ़ा रही है.

Tata Sierra का लॉन्च कब होगा?

उम्मीद है कि Tata Sierra का ICE वर्जन नवंबर 2025 में और EV वर्जन जनवरी 2026 में लॉन्च होगा.

क्या Tata Sierra इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों में आएगी?

हां, Tata Sierra दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी – EV और ICE.

Tata Sierra में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?

इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, प्रीमियम इंटीरियर, RWD ड्राइव सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

Tata Sierra का टेस्ट कौन कर रहा है?

भारत के पहले F1 रेसर नारायण कार्तिकेयन इस SUV की टेस्टिंग कर रहे हैं.

₹5 लाख से शुरू! 2025 की टॉप 5 हैचबैक कारें जिनकी बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

रतन टाटा को टाटा नैनो बनाने का आइडिया कैसे आया? मुंबई की बारिश ने बदल दी सोच

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel