Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है, लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग तय नहीं हुई है. इस वजह से गठबंधन के कुछ दलों में नाराजगी दिखने लगी है.
कार्यकर्ताओं में फैल रही निराशा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के बिहार राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों की घोषणा नहीं हुई है. इससे कार्यकर्ताओं में निराशा फैल रही है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा किया जाए और CPI को सम्मानजनक सीटें दी जाएं.
राजद और कांग्रेस से क्या अपील
रामनरेश पांडेय ने राजद और कांग्रेस से अपील की है कि वे त्याग की भावना दिखाएं ताकि बिहार में एनडीए को सत्ता से हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश के लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा बन गए हैं. समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CPI ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ के नारे के साथ अपना अभियान चला रही है. इस अभियान का लक्ष्य है कि बिहार में एनडीए की जगह महागठबंधन की सरकार बने.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
NDA का फार्मूला
एनडीए ने रविवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है, जबकि महागठबंधन में अभी भी बैठकें चल रही हैं. NDA में शामिल बीजेपी और जदयू 101- 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के खाते में 29 सीट गई है. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
इसे भी पढ़ें: 29 सीट मिलने के बाद चिराग को लगा तगड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, 17 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन

