Hemant Soren Gift: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली और छठ को तोहफा दिया है. सरकार ने डीए को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले, कर्मचारियों और पेंशनधारकों को क्रमशः 55 प्रतिशत डीए और डीआर मिलता था.
डीए में बढ़ोतरी एक जुलाई से होगा लागू
झारखंड सरकार ने डीए में जो बढ़ोतरी की है वह एक जुलाई से प्रभावी होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस निर्णय से राज्य सरकार के तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा.
मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव पारित
मंत्रिमंडल ने कुल 24 प्रस्ताव पारित किए. इनमें दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 207 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए कुल 103.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मंत्रिमंडल ने पुलिस के लिए 628 चार पहिया वाहन और 849 दो पहिया वाहन खरीदने के लिए 78.50 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी.

