21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Windows 10 का सपोर्ट खत्म, Windows 11 में कैसे अपग्रेड करें अपना PC? जानिए पूरा तरीका

Microsoft ने 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 का सपोर्ट बंद किया. जानें कैसे करें अपने कंप्यूटर को फ्री में Windows 11 में अपग्रेड, और क्या है Extended Security Update प्लान

Microsoft ने आखिरकार Windows 10 को अलविदा कह दिया है. दुनिया भर में करोड़ों लोग जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते थे, अब उसका End of Life यानी सपोर्ट खत्म हो गया है. इसका मतलब यह है कि 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 के लिए अब कोई सुरक्षा या फीचर अपडेट नहीं मिलेगा.

अगर आप अभी भी Windows 10 चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है – क्योंकि अब आपको या तो Windows 11 पर अपग्रेड करना होगा या फिर Paid Security Plan लेना पड़ेगा.

Windows 10 का क्या हुआ?

Windows 10 लगभग 10 साल पहले लॉन्च हुआ था और अब भी इसके पास दुनियाभर में करीब 43% मार्केट शेयर है. लेकिन Microsoft ने साफ कहा है कि अब Windows 10 को कोई नया अपडेट, बग फिक्स या तकनीकी सहायता नहीं दी जाएगी.

मतलब, सिस्टम तो चलेगा, लेकिन बिना सिक्योरिटी अपडेट्स के आपका कंप्यूटर हैकिंग और वायरस के खतरे में रहेगा.

अब क्या करें Windows 10 यूजर्स?

अगर आपका PC 2020 के बाद खरीदा गया है, तो लगभग तय है कि वह Windows 11 अपग्रेड के लिए योग्य (Eligible) होगा.

Microsoft ने यह अपग्रेड फ्री में देने का ऐलान किया है.

लेकिन अगर आपका कंप्यूटर पुराना है या Windows 11 की न्यूनतम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स पूरी नहीं करता, तो आपके पास एक और ऑप्शन है – Extended Security Updates (ESU).

यह एक Paid Program है जिसमें आपको हर साल $30 (करीब ₹2,700) देने होंगे. इसमें सिर्फ सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे, कोई नया फीचर नहीं. यह सुविधा अगले 3 साल तक रहेगी और हर साल इसकी कीमत दोगुनी होती जाएगी.

कैसे करें Windows 11 अपग्रेड?

सबसे पहले Microsoft की वेबसाइट से PC Health Check Tool डाउनलोड करें

टूल खोलकर Check Now पर क्लिक करें

यह बताएगा कि आपका कंप्यूटर Windows 11 के लिए योग्य है या नहीं.

Windows 11 के लिए जरूरी है:

कम से कम 4GB RAM

64GB स्टोरेज

1GHz या उससे तेज डुअल-कोर प्रोसेसर

और TPM 2.0 चिप (Trusted Platform Module)

अगर आपका सिस्टम इन शर्तों पर खरा उतरता है, तो Settings → Update & Security → Windows Update में जाकर अपग्रेड शुरू करें.

अगर Windows 11 इंस्टॉल नहीं हो पा रहा हो तो?

अगर आपका सिस्टम अपग्रेड के योग्य नहीं है, तो आपके पास तीन विकल्प हैं:

नया PC खरीदें (Windows 11 प्री-लोडेड के साथ)

ESU प्रोग्राम के लिए भुगतान करें

या Linux जैसे दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच करें

हालांकि, Microsoft की सलाह है कि जल्द से जल्द Windows 11 में अपग्रेड करें, क्योंकि पुराना सिस्टम अब ज्यादा असुरक्षित होता जाएगा.

FAQs: Windows 10 सपोर्ट खत्म होने पर आपके सवाल

Windows 10 का सपोर्ट कब खत्म हुआ?

14 अक्टूबर 2025 से Microsoft ने Windows 10 का सपोर्ट बंद कर दिया है.

क्या Windows 11 फ्री में मिलेगा?

हां, अगर आपका PC योग्य है तो Windows 11 अपग्रेड फ्री मिलेगा.

Extended Security Update क्या है?

यह Paid Plan है जिसमें यूजर्स को सुरक्षा अपडेट्स 3 साल तक मिलते रहेंगे.

Windows 11 की न्यूनतम जरूरतें क्या हैं?

4GB RAM, 64GB स्टोरेज, 1GHz प्रोसेसर और TPM 2.0 चिप जरूरी है.

AI अपग्रेड और पावर मैनेजमेंट के साथ आया Windows 11 का 24H2 अपडेट, जानें इंस्टॉल करने का पूरा प्रोसेस

IIT मद्रास से लेकर Microsoft तक, जानिए नये Windows चीफ पवन दवुलुरी की प्रेरक कहानी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel