19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT मद्रास से लेकर Microsoft तक, जानिए नये Windows चीफ पवन दवुलुरी की प्रेरक कहानी

IIT मद्रास के पवन दवुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट Windows के नये चीफ. जानिए कैसे AI से बदलेगा Windows का भविष्य और यूजर्स को क्या मिलेगा

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Windows डिवीजन में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय मूल के पवन दवुलुरी (Pavan Davuluri) को Windows और Devices का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. IIT मद्रास से पढ़े और 2001 से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े दवुलुरी अब कंपनी के AI-ड्रिवन Windows विजन को आगे बढ़ाएंगे.

कौन हैं पवन दवुलुरी?

  • पवन दवुलुरी ने IIT मद्रास से स्नातक और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से मास्टर्स किया
  • 2001 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े और Surface डिवाइसेस औरव Windows OS के विकास में अहम भूमिका निभाई
  • 2023 में Panos Panay के जाने के बाद उन्होंने Windows और हार्डवेयर टीम की जिम्मेदारी संभाली
  • अब उन्हें Windows और Devices का प्रेसिडेंट बनाया गया है.

Windows में क्या बदलाव आएंगे?

  • पहले Windows की इंजीनियरिंग टीम Azure और Devices में बंटी हुई थी
  • अब सभी को एकीकृत कर दिया गया है, जिससे निर्णय तेज़ और स्पष्ट होंगे
  • Windows को “Agentic OS” में बदला जाएगा, जिसमें AI यूजर की जरूरतों को समझेगा और स्मार्ट सुझाव देगा.

यूजर्स को क्या मिलेगा?

  • AI आधारित फीचर्स से Windows अब ज़्यादा समझदार और इंट्यूटिव होगा
  • डिवाइसेस के बीच बेहतर इंटीग्रेशन और स्मार्ट अपडेट्स मिलेंगे
  • यह बदलाव Windows को एक नए युग में ले जाएगा, जहां OS खुद यूजर की मदद करेगा.

Who Is Pavan Davuluri: FAQs

Q1. पवन दवुलुरी कौन हैं?

IIT मद्रास के पूर्व छात्र और माइक्रोसॉफ्ट के लंबे समय से जुड़े इंजीनियर हैं.

Q2. Agentic OS का मतलब क्या है?

ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जो AI से यूजर की जरूरतों को समझे और स्मार्ट तरीके से काम करे.

Q3. Windows में क्या नए फीचर्स आएंगे?

AI आधारित सुझाव, बेहतर डिवाइस इंटीग्रेशन और स्मार्ट अपडेट्स.

Q4. क्या यह बदलाव यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा?

हां, इससे Windows ज़्यादा तेज, स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनेगा.

Windows 11 का यह एडिशन बंद कर रही माइक्रोसॉफ्ट, आपके कंप्यूटर पर इसका क्या असर होगा?

Windows 11 के लिए Microsoft लायी Adaptive Energy Saver फीचर, इससे लैपटॉप की बैटरी चलती जाएगी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel