21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Qatar Airways Flight: हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Qatar Airways Flight: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान QR816 को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Qatar Airways Flight: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान को मंगलवार को दोपहर करीब 2:32 बजे आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया- “कतर एयरवेज की उड़ान QR816 को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया था. फिर एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान दोपहर करीब 2:30 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं.”

विमान की लैंडिंग के दौरान पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय (SVPI) हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया- “दोहा (DOH) से हांगकांग (HKG) जा रहे एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण, 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 14:12 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था. विमान दोपहर 14:32 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और दोपहर 14:38 बजे पूर्ण आपातकाल हटा लिया गया. इस दौरान एयरपोर्ट का संचालन अप्रभावित रहा.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel