The Girlfriend OTT Release: रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की चर्चित फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली. रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी, दमदार अभिनय और भावनात्मक दृश्यों के कारण चर्चा बटोर ली. अब उन दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए थे. यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होने जा रही है.
रविवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए बताया कि ‘द गर्लफ्रेंड’ 5 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी स्ट्रीम की जाएगी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- “मिलिए भूमादेवी से, द गर्लफ्रेंड MA Literature . ‘द गर्लफ्रेंड’ देखें 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर.” इस घोषणा के बाद फिल्म के प्रशंसकों में उत्साह साफ देखा जा रहा है.
फिल्म का प्लाॅट
फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है, जो इसके लेखक भी हैं. कहानी एक ऐसे प्रेम संबंध पर आधारित है, जो शुरुआत में परियों की कहानी जैसा खूबसूरत लगता है, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ता कड़वाहट और टॉक्सिसिटी की ओर बढ़ता जाता है. फिल्म में दीक्षित का किरदार आक्रामक स्वभाव वाला दिखाया गया है, जिसके कारण रिश्ता बिगड़ने लगता है. रश्मिका की भावनात्मक और सशक्त परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने विशेष रूप से सराहा.
रश्मिका के लिए स्पेशल है फिल्म
फिल्म में रश्मिका और दीक्षित के साथ अनु इमैनुअल, राव रमेश और रोहिणी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं. थिएटर रिलीज के बाद फिल्म को पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ मिला, जिसके कारण यह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर पाई. रश्मिका ने फिल्म की रिलीज के बाद एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि कहानी सुनते ही वह भावुक हो गई थीं और कई क्षण उनके दिल को छू गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि ‘भूमा’ का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है और इस फिल्म ने उन्हें खुद को थोड़ा और समझने में मदद की. अभिनेत्री ने उम्मीद जताई कि दर्शक भी वही भावनाएं महसूस करेंगे, जो टीम ने फिल्म बनाते समय महसूस की थीं.
अब देखने वाली बात यह है कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म कितने नए दर्शकों का दिल जीतती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान का बड़ा ऐलान, गौरव खन्ना के साथ जल्द करेंगे काम

