22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: सलमान खान का बड़ा ऐलान, गौरव खन्ना के साथ जल्द करेंगे काम

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में संयमित खेल खेलने वाले गौरव खन्ना को सलमान खान ने वीकेंड का वार में जमकर सराहा और घोषणा की कि वे जल्द ही गौरव के साथ काम करेंगे. पहले फाइनलिस्ट बने गौरव की शांत रणनीति ने दर्शकों और सलमान दोनों का ध्यान खींचा है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के इस सीजन में टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने शुरुआत से ही शांत, संयमित और समझदारी वाला गेमप्ले रखा है. घरवालों ने कई बार उन पर “सेफ गेम” और “बैकफुट पर रहने” के आरोप लगाए, लेकिन इन सभी आलोचनाओं के बीच उन्होंने अपनी रणनीति नहीं बदली. इसी धैर्य और निरंतरता का नतीजा यह रहा कि गौरव ने टिकट टू फिनाले जीतकर इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बनने का सम्मान अपने नाम किया.

हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में गौरव के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई. शो के होस्ट सलमान खान ने न केवल उनकी गेमप्ले की सराहना की बल्कि यह भी घोषित कर दिया कि वे बहुत जल्द गौरव के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Filmora Beat (@filmorabeat)

सलमान ने की गौरव के गेमप्ले की तारीफ

एपिसोड में सलमान ने सबसे पहले घरवालों से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि गौरव अब भी खुलकर नहीं खेल रहे. अधिकतर सदस्यों ने कहा कि वे घर में बेफालतू विवादों में नहीं पड़ते और सुरक्षित खेल रहे हैं. इस पर सलमान ने कहा कि इतनी लंबी अवधि तक कोई भी अपनी वास्तविक शख्सियत छिपा नहीं सकता. उनके अनुसार, जहां बाकी सदस्य तर्क–वितर्क और झगड़ों में उलझते हैं, वहीं गौरव हमेशा शांत मन से सबको देखकर समझते हैं और फिर अपनी राय रखते हैं.

पूरे सीजन एक स्ट्रेटेजी पर टिके रहे गौरव: सलमान

सलमान ने यह भी कहा कि गौरव ने शुरुआत से ही एक बहुत जोखिमभरी रणनीति अपनाई है, क्योंकि कम बोलने और शांति बनाए रखने को अक्सर कमजोरी समझा जाता है. बावजूद इसके, उन्होंने न कभी आपा खोया और न ही किसी के प्रति गलत शब्द कहे. सलमान के मुताबिक, इस तरह का व्यवहार कभी-कभी शो, मेकर्स और खुद कंटेस्टेंट के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है, लेकिन गौरव ने पूरे सीजन में अपने नेचर या रणनीति से समझौता नहीं किया.

सलमान के अनाउंसमेंट से फैंस हुए खुश

सलमान ने अंत में यह कहते हुए सभी को चौंका दिया कि, “मैं खुद बहुत जल्द गौरव के साथ काम करूंगा. उनकी पर्सनैलिटी और संयम उन्हें अलग बनाते हैं. वे काम करने के लिए बेहद शानदार इंसान साबित होंगे.”

इस घोषणा के बाद न सिर्फ घर के भीतर बल्कि दर्शकों के बीच भी उत्साह की लहर दौड़ गई है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सलमान और गौरव कब और किस प्रोजेक्ट में साथ नजर आऐंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान ने जमकर लगाई फरहाना की क्लास, ‘विलेन वाली छवि’ पर सुनाई खरी-खोटी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel