फोट़ो. परीक्षा देते विधार्थीसेन्हा. झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सोमवार को उर्दू की परीक्षा कदाचारमुक्त हुई. मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने के लिये प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नन्दलाल उच्च विद्यालय प्लस 2 अरु व कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.वही नन्दलाल उच्च विद्यालय अरु प्लस 2 स्थित परीक्षा केंद्र में 32 छात्र छत्राओ ने और कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा स्थित परीक्षा केंद्र में 52 विद्यार्थियों ने उर्दू का परीक्षा दिया.वही केंद्राधीक्षक नैंसी सीमा लकड़ा ने बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के उद्देश्य से झारखण्ड अविविद्य परिषद द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा करायी जा रही है. जिस निमित परीक्षा प्रारम्भ से पूर्व सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जांच कर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया जाता है.जिसमें सोमवार को परीक्षा निर्धारित समय से प्रारम्भ हुआ. साथ ही बताया कि परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार पर व परीक्षा कक्ष में छात्र छात्राओं का निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्र के समीप निषेधज्ञा लागू है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी 84 छात्र छत्रा परीक्षा में उपस्थित रहे.और उर्दू का परीक्षा दिया.मौके पर दंडाधिकारी कनीय अभियंता राजीव कुमार,शिवशंकर उरांव शिक्षक मेराज अंसारी, शिक्षिका सुनीता देवी समेत अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे एएसआई गोवर्धन तुरी, रामचन्द्र मांझी दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे.
उर्दू विषय की परीक्षा में 182 उपस्थित
फोटो.परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी. किस्को. झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के उर्दू विषय की परीक्षा किस्को में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. उर्दू विषय के परीक्षा के लिए बनाये गये दो परीक्षा केंद्रों में 182 परीक्षार्थी उपस्थित व एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र में शत प्रतिशत उपस्थिति रही, वहीं राजकीय मध्य विद्यालय किस्को में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को में 92 में 92 परीक्षार्थी परीक्षा में मौजूद रहे. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय किस्को में 91 में 90 उपस्थित व 01 अनुपस्थित रहा. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में जेई राजेंद्र उरांव, पुलिस अधिकारी से एएसआइ कैलाश रजक,धर्मदेव उरांव, शिक्षक राकेश मुंडा, दीपा कर्मकार, आबिद हुसैन, मधु कुमारी, रूपा मिंज, विनोद कुमार, राखी बाड़ा, प्रतिमा बाड़ा, पिंटू शर्मा व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है