Advertisement
युवक को गोली मारी रिम्स रेफरप्रतियोगिता दो से
गुमला : गुमला प्रखंड के पुग्गू खोपाटोली गांव में नवयुवक संघ, ग्रामीणों व खेल प्रेमियों की बैठक हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मैच दो अक्तूबर से चार अक्तूबर तक होगा. इसके लिए आयोजन समिति […]
गुमला : गुमला प्रखंड के पुग्गू खोपाटोली गांव में नवयुवक संघ, ग्रामीणों व खेल प्रेमियों की बैठक हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मैच दो अक्तूबर से चार अक्तूबर तक होगा.
इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष राजकुमार टोप्पो, सचिव बंधन गोप, कोषाध्यक्ष मनीलाल तिर्की को बनाया गया. वहीं संरक्षक बुधराम टोप्पो बाबा को बनाया गया है. मनीलाल ने बताया कि मैच में भाग लेने वाले टीमों को पंजीयन शुरू कर दिया गया है. इंट्री फीस 525 रुपये निर्धारित की गयी है. पंजीयन के दौरान कम से कम 200 रुपये जमा करना अनिवार्य है. इस मैच में 14 वर्ष तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. मैच में भाग लेने वाले टीम नेशनल स्पोटर्स, आलोक साउंड पुग्गू खोपाटोली से संपर्क कर सकते हैं.
बसिया : थाना क्षेत्र के पंथा गांव निवासी गुलाब ओहदार के बेटा रतन ओहदार को गुरुवार की रात को सोनू ओहदार ने गोली मार दी. रतन के कनपटी में गोली लगी है. स्थिति गंभीर होने के कारण रात में ही रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. गोली मारने के बाद सोनू फरार है. सोनू ने रतन को क्यों गोली मारी है. इसका पता नहीं चला है. घायल के बयान पर सोनू के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार रात को रतन अपने दोस्त महेश ओहदार व अमरजीत ओहदार के साथ गांव के ही चबूतरा के पास बैठा था. रात होने पर साढ़े आठ बजे तीनों दोस्त मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी गजाधर ओहदार के घर के समीप सोनू ने तीनों को रोका. जैसे ही वे लोग बाइक रोक कर खड़े हुए. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement