27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन बने अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

चंदन बने अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्षशिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ का चुनाव एडीएम मनन राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया गया. वही उपाध्यक्ष शिवहर सीओ युगेश दास, उत्पाद अधीक्षक अमृता […]

चंदन बने अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्षशिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ का चुनाव एडीएम मनन राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया गया. वही उपाध्यक्ष शिवहर सीओ युगेश दास, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी व पिपराही नाजीर सुरेंद्र राम को बनाया गया. जबकि सचिव आदर्श मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक रामलाल राम को बनाया गया. सीओ शिवहर ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारी की देखरेख में जिलास्तरीय कार्यकारिणी का गठन होगा. वही प्रखंड इकाई का भी गठन किया जायेगा.वेलवा में भूअर्जन की समस्या को ले शिविर शिविर फोटो. एसई-5 शिविर में विधायक व अन्यपिपराही. डीएम राजकुमार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के वेलवा घाट पर सीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में भूअर्जन की समस्या को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 16 किसानों के जमीन को सही पाया गया. जिनका रसीद व भूमी संबंधी कागजात पूर्णत: सही पाये गये. वही दो किसानों के जमीन संबंधी रसीद भी काटे गये. मालूम हो कि भूअर्जन को लेकर वेलवा में बागमती नदी के पुरानी धारा पर स्वीलस गेट, वेलवा देवापुर का मिसिंग लिंक रोड का निर्माण कार्य ठप हो गया था, लेकिन डीएम व स्थानीय विधायक के सहयोग से सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मौके पर विधायक मो शरफुद्दीन, बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, मुखिया रतन मंडल समेत कई मौजूद थे.छेड़खानी मामले में दो समेत तीन गिरफतारतरियानी. स्थानीय थाना पुलिस ने छेड़खानी मामले के आरोपी बेलहियां निवासी अशोक साह व शत्रुघ्न साह व मारपीट के मामले में आरोपी दुम्मा निवासी विसुनदयाल साह को गिरफ्तार कर लिया है. लालूप्रसाद के राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाईशिवहर. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौवी बार चुने जाने पर राजद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा, राजद नेता राजेंद्र यादव, बबलू खान,अनिल यादव, रामभजन यादव, फैयाज मंसूरी,रामनिरंजन पांडेय राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहन साह व संजय सिंह ने उन्हे बधाई दी है. वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. देश के विकास में उनका पार्टी को मार्गदर्शन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें