21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव के नाम पर नहीं जला लकड़ी का एक टुकड़ा भी

अलाव के नाम पर नहीं जला लकड़ी का एक टुकड़ा भी फोटो- 23 सीतामढ़ी. ठंड से जिले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. गत दिन ठंड के चलते स्कूलों में जाने से बच्चे कतराते थे. अभिभावक भी ठंड से बचाव के लिए स्कूल तो दूर बच्चों को घर से भी नहीं […]

अलाव के नाम पर नहीं जला लकड़ी का एक टुकड़ा भी फोटो- 23 सीतामढ़ी. ठंड से जिले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. गत दिन ठंड के चलते स्कूलों में जाने से बच्चे कतराते थे. अभिभावक भी ठंड से बचाव के लिए स्कूल तो दूर बच्चों को घर से भी नहीं निकलने देते थे. वैसे ठंड में कोई खास कमी नहीं आयी है. फिर भी किसी भी प्रखंड में अलाव के नाम पर अब तक लकड़ी का एक टुकड़ा भी नहीं जलाया गया है. रिपोर्ट में मिल रहा शून्य सभी प्रखंडों व नगर पंचायत कार्यालयों से अलाव की बाबत जिला आपदा प्रबंधन को प्रतिदिन रिपोर्ट मिल रही है. रिपोर्ट में शून्य लिख कर भेजा जा रहा है. यानी अब तक किसी भी प्रखंड व शहरी क्षेत्र में अलाव नहीं जलाया गया है. बता दें कि पूर्व में ही ठंड को लेकर डीएम राजीव रौशन ने सभी सीओ व शहरी क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अलाव जलाने का निर्देश दिया था. इस आशय के पत्र में यह भी बताया गया था कि किन-किन स्थानों पर अलाव जलाना है. मात्र 50 हजार मिला आवंटन ठंड से भले ही लोगों का चाहे जो हाल हो, इससे सरकार को कोई खास मतलब नहीं है. यह कहते हुए लोगों का कहना है कि यदि सरकार को आम जनता की चिंता रहती तो अलाव के लिए जिला को मात्र 50 हजार का आवंटन नहीं देती. बता दें कि उक्त पैसे सभी सीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों को दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें