19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मत्रि की अवैध बहाली मामले में रिपोर्ट तलब

विकास मित्र की अवैध बहाली मामले में रिपोर्ट तलब विकास मित्र बबिता कुमारी की नेपाल में हो चुकी है शादी नेपाली नागरिकता को लेकर वर्षों से फंसा है मामला सीतामढ़ी. पुपरी प्रखंड के बलहा मकसूदन गांव के बिंदेश्वर राम की पुत्री बबिता कुमारी की विकास मित्र के रूप में नियुक्ति का मामला अब भी फंसा […]

विकास मित्र की अवैध बहाली मामले में रिपोर्ट तलब विकास मित्र बबिता कुमारी की नेपाल में हो चुकी है शादी नेपाली नागरिकता को लेकर वर्षों से फंसा है मामला सीतामढ़ी. पुपरी प्रखंड के बलहा मकसूदन गांव के बिंदेश्वर राम की पुत्री बबिता कुमारी की विकास मित्र के रूप में नियुक्ति का मामला अब भी फंसा हुआ है. वर्ष 13 से ही यह मामला चला आ रहा है. गुरुवार को एक बार फिर उक्त पंचायत के सुशील कुमार मल्लिक ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की कि विकास मित्र बबिता कुमारी की बहाली को अब तक रद्द नहीं किया गया है, जबकि तीन जुलाई 15 को ही रद्द करने का निर्देश दिया गया था. जांच के दौरान बीडीओ ने पाया था कि बबिता की शादी नेपाल के महोतरी के धबौली गांव में वर्ष 2004 में हुई थी. बबिता ने नेपाली नागरिकता त्याग करने के लिए महोतरी जिला प्रशासन को आवेदन दिया था, लेकिन नागरिकता त्याग करने की तिथि स्पष्ट नहीं पायी गयी. बबिता की नियुक्ति वर्ष 2010 में हुयी थी, जो विवाह के छह वर्ष बाद है. जांच में बीडीओ ने बबिता को विकास मित्र के रूप में चयन के लिए उम्मीदवारी की पात्रता को गलत बताया था. बबिता द्वारा महोतरी जिला प्रशासन को नेपाली नागरिकता त्याग करने से संबंधित दिये गये आवेदन से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किस तिथि को नागरिकता त्याग करने की स्वीकृति मिली अथवा विचाराधीन है. सुशील मल्लिक ने डीएम को बताया है कि पुपरी एसडीओ के स्तर से इस मामले को उलझा दिया गया है. इसे ले डीएम ने एसडीओ से रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें