जाली वोटर कार्ड बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार फोटो एसई-5 पदाधिकारी के साथ गिरफ्तार कारोबारी. एसई-6 विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र प्रारूप.शिवहर. नगर थाना पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से जाली इपीक व आधारकार्ड बनाने वाले कारोबारी पिपराही थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा गांव निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इससे अवैध इपीक व अन्य जाली कागजात बनाने वाले कारोबारी में हड़कंप है. गिरफ्तार व्यक्ति शिवहर नगर के राजस्थान चौक पर दुर्गा रेडिमेड सेंटर सह उषा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुकान में उक्त काम करता था. जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली. शिवहर बीडीओ चंद्रभूषण प्रसाद ने इस मामले में नगर थाने का सहयोग लिया. पुलिस छापेमारी में दुकान से जो सामग्री मिली वह चौंकाने वाली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुकान को खांगालना शुरू किया. तो कई अवैध सामग्री बरामद हुए. जिसे देख पदाधिकारी हतप्रभ रह गये. पुलिस ने दुकान से विभिन्न प्रखंड के लोगों का इपीक,आधारकार्ड, चालक लाइसेंस, पैनकार्ड, जमीन का रसीद, बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक के विभिन्न कार्यालयों के मुहर के अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय मुजप्फरपुर के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का प्रारुप बरामद किया है. वही इस कार्य में प्रयोग किये जाने वाल एक कंप्यूटर सेट को भी बरामद किया है. शिवहर बीडीओ ने बताया कि यह जाली इपीक के साथ मुहर मारकर भूस्वामित्व प्रमाणपत्र भी बनाता था. वही छापेमारी में जो सामान मिले हैं. उससे पता चलता है कि यह बाबा साहेब अंबेदकर विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र भी जाली बनाता है. इस बाबत डीएम राजकुमार ने कहा कि एसडीओ लालबाबू सिंह व बीडीओ को इसकी सूचना मिली थी. जिसपर उक्त कारवाई की गयी. एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि प्रशासन व पुलिस के संयुक्त सहयोग से उक्त सफलता मिली है. छापेमारी में सअनि प्रेमशंकर पासवान,अनि नंदकिशोर पंडित, सैफ जवान वीरेंद्र कुमार ठाकुर, लालमुनि यादव, शिवप्रताप सिंह समेत सैफ कई मौजूद थे.
जाली वोटर कार्ड बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार
जाली वोटर कार्ड बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार फोटो एसई-5 पदाधिकारी के साथ गिरफ्तार कारोबारी. एसई-6 विश्वविद्यालय का प्रमाणपत्र प्रारूप.शिवहर. नगर थाना पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से जाली इपीक व आधारकार्ड बनाने वाले कारोबारी पिपराही थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा गांव निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इससे अवैध इपीक व अन्य जाली कागजात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement